script

करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Published: Mar 02, 2015 10:36:00 am

सेंसेक्स 98 अंक की बढ़त के
साथ 29459 पर, निफ्टी 55 अंकों के उछाल के साथ 8957 पर हुआ बंद

Sensex

Sensex

मुंबई। शुरूआती कारोबार में जबरदस्त तेजी दर्ज करने के बाद शेयर बाजार में सुस्ती नजर आई। अंत में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 98 अंक की बढ़त के साथ 29459 पर जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 55 अंकों के उछाल के साथ 8957 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार सोमवार को शानदार बढ़त के साथ खुले और नई ऊंचाई छूने के करीब नजर आए। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 200 अंक की बढ़त दर्ज की, वहीं निफ्टी 8950 के पार बोल गया। सुबह करीब 10.23 बजे बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 196.82 अंकों के उछाल के साथ 29558.32 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 64.40 अंकों की बढ़त के साथ 8966.25 पर कारोबार करता नजर आया।

इस दौरान बाजार में एक्सिस बैंक, अंबुजा सीमेंट, बीएचईएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, एलएंडटी, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 3.5-1.2 प्रतिशत की मजबूती देखी गई, वहीं जेएसपीएल, आईटीसी, गेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेसा स्टरलाइट, हीरो मोटो और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों में 3.3-0.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो