scriptसब्सिडी वाला गैस सिलिंडर तीसरी बार महंगा | Subsidised gas cylinder price hiked third time in 2 months | Patrika News

सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर तीसरी बार महंगा

Published: Aug 31, 2016 09:54:00 pm

हालांकि, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर तथा विमान ईंधन सस्ता किया गया है

Cash back in the guise of cheaper gas cylinders ri

Cash back in the guise of cheaper gas cylinders rigged

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर दो महीने में तीसरी बार महंगा कर दिया है। दिल्ली में बुधवार आधी रात से सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर 1.97 रुपए महंगा हो जाएगा। हालांकि, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर तथा विमान ईंधन सस्ता किया गया है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडिया ऑयल के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलिंडर 423.09 रुपए की बजाय 425.06 रुपए का मिलेगा।

इस प्रकार तीन बार में सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर 5.88 रुपए महंगा हो गया है। 1 जुलाई को इसकी कीमत 1.98 रुपए तथा 16 अगस्त को 1.93 रुपए बढ़ाई गई थी। सरकार द्वारा घरेलू गैस पर सब्सिडी कम करने की योजना के तहत यह बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर दिल्ली में 20.50 रुपए सस्ता किया गया है। सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को साल में पहले 12 सिलिंडर सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है, जबकि इससे ज्यादा सिलिंडर लेने पर सब्सिडी नहीं दी जाती है।

1 जुलाई से बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत लगातार तीसरी बाद घटाई गई है। तीन बार में इसमें 82 रुपए प्रति सिलिंडर की कटौती की गई है। विमान ईंधन के दाम भी लगातार दूसरी बार कम किए गए हैं। इसमें बुधवार आधी रात से 1795.50 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है। इससे पहले 1 अगस्त से विमान ईंधन 2080.50 रुपए सस्ता किया गया था। इस प्रकार दो बार में इसके दाम 3876 रुपए घटाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो