scriptदोबारा 5 सालों के लिए जिम योंग किम को नियुक्त किया गया विश्व बैंक का अध्यक्ष | World Bank Reappoints Jim Yong Kim For President For Tje Next Five Year | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

दोबारा 5 सालों के लिए जिम योंग किम को नियुक्त किया गया विश्व बैंक का अध्यक्ष

बैंक के बोर्ड ने किम के रिकॉर्ड का पुरजोर समर्थन किया और कहा कि किम के
अध्यक्ष रहते प्रशासनिक लागत में 40 करोड़ डॉलर तक की कमी आई है

Sep 28, 2016 / 02:19 pm

Abhishek Tiwari

World Bank President

World Bank President

वॉशिंगटन। विश्व बैंक ने जिम योंग किम को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर दिया है। विश्व बैंक के बोर्ड ने अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम पर सर्वसम्मति से सहमति जताई है।

बैंक के बोर्ड ने किम के रिकॉर्ड का पुरजोर समर्थन किया और कहा कि किम के अध्यक्ष रहते प्रशासनिक लागत में 40 करोड़ डॉलर तक की कमी आई है। वैश्विक हालात और कार्य शैली को ध्यान में रखकर विश्व बैंक ने यह फैसला लिया है। बता दें कि साल 2012 में किम पहली बार अध्यक्ष के लिए नामित हुए थे।

दक्षिण कोरिया में पैदा हुए किम अमरीका में बस गए हैं। उनके पास अमरीका की नागरिकता भी है।

Home / Business / Economy / दोबारा 5 सालों के लिए जिम योंग किम को नियुक्त किया गया विश्व बैंक का अध्यक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो