scriptरिटेल के बाद अब थोक महंगाई दर में भी आई गिरावट | WPI inflation for March month shrinks to -2.33 percent | Patrika News

रिटेल के बाद अब थोक महंगाई दर में भी आई गिरावट

Published: Apr 15, 2015 12:58:00 pm

मार्च माह में थोक
महंगाई दर घटकर हो गई है -2.33 प्रतिशत, आई तीन माह के निचले स्तर पर

Vegetables

Vegetables

नई दिल्ली। रिटेल महंगाई दर में गिरावट आने के बाद अब थोक महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की गई है। मार्च में थोक महंगाई दर घटकर -2.33 फीसदी हो गई है। वहीं फरवरी में थोक महंगाई दर -2.06 फीसदी रही थी। मार्च में थोक महंगाई दर तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई है।

इसके साथ ही खाने-पीने की चीजें भी सस्ती हुई हैं। महीने दर महीने आधार पर मार्च में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 7.7 फीसदी से घटकर 6.31 फीसदी हो गई है। वहीं महीने दर महीने आधार पर मार्च में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 1.43 फीसदी से घटकर 0.08 प्रतिशत रह गई।

महीने दर महीने आधार पर मार्च में मेन्यूफेक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 0.33 फीसदी से घटकर -0.19 फीसदी हो गई है। इसी तरह महीने दर महीने आधार पर मार्च में फ्यूल और पावर की महंगाई दर -14.7 फीसदी के मुेकाबले -12.56 फीसदी रही। महीने दर महीने आधार पर मार्च में सब्जियों की महंगाई दर 15.54 फीसदी से घटकर 9.68 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में नॉन-फूड आर्टिक ल्स की महंगाई दर -5.55 फीसदी के मुकाबले -7.12 फीसदी रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो