scriptडीयू की कटऑफ की पहली लिस्ट जारी, 99.25 वालों को एडमिशन | DU First Cut off list released, 99.25 percent holder get admission | Patrika News

डीयू की कटऑफ की पहली लिस्ट जारी, 99.25 वालों को एडमिशन

Published: Jun 30, 2016 01:02:00 pm

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 64 कॉलेजों के 54 अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहली सेंट्रलाईड कट ऑफ  लिस्ट जारी कर दी

delhi university2

delhi university2

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 64 कॉलेजों के 54 अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहली सेंट्रलाईड कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल परिवर्तन करते हुए डीयू के किसी भी कॉलेज ने पहली कट-ऑफ में 100 पर्सेंट माक्र्स को एडमिशन के लिए जगह नहीं दी है। अकैडमिक सेशन 2016-27 के लिए यूनिवर्सिटी में 2.5 लाख लोगों ने आवेदन किया है। इसके लिए ऐडमिशन प्रक्रिया आज से शुरू होगी।

इस अकैडमिक सेशन के लिए सबसे ऊंची कट ऑफ रामजस कॉलेज की गई है। रामजस में बी.कॉम ऑनर्स के लिए 99.25 पर्सेट की कट आफ गई है। इसी कॉलेज में बी.कॉम के लिए 98.75 और इकमॉमिक ऑनर्स के लिए 98.5 पर्सेट की कट ऑफ गई है।

कहीं गिरावट, कहीं इजाफा
इस बार साइंस स्ट्रीम के इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्सेस में 1 से 2 % की गिरावट आई है। आट्र्स कोर्सेस की कट ऑफ में 2 से 4 % तक का इजाफा हुआ है। हालांकि एसजीटीबी खालसा कॉलेज में बीएससी (कंप्यूटर साइंस) की कट ऑफ 99 % जारी की गई है। डीयू की कट ऑफ में पहली बार कश्मीरी माइग्रेंट के लिए भी सेंट्रलाइज्ड कट ऑफ जारी हुई है। इसमें जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स की तुलना में 5 से 7 फीसदी तक की कमी की गई है। गल्र्स कॉलेजों में कट ऑफ बाकी कॉलेजों के मुकाबले कम है।

डीयू के टॉप टेन कॉलेजों की कॉमर्स कट ऑफ
नाम – बीकॉम- बीकॉम ऑनसज़्
रामजस – 98.75 – 99.25
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स -0 – 98
हिंदू – 0 – 97.75
किरोड़ीमल – 96.5 – 97.5
हंसराज- 0 – 97.75
आईपी कॉलेज – 0 – 97
एसजीटीबी खालसा -98.75 – 98
श्री वेंकटेश्वरा – 96.75 – 97.75
गार्गी – 96.25 – 97.25
एलएसआर – 0 – 98

किरोड़ीमल कॉलेज की कट ऑफ 97 फीसदी
– श्यामा प्रसाद मुखजी कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ 93 फीसदी गई है, जबकि अन्य कॉलेजों में यह कट ऑफ 95 से 99.25 फीसदी के बीच है।
– किरोड़ीमल कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स के लिए 97.5 % और बीकॉम के लिए 96.5 % है।
– एलएसआर कॉलेज में बीकॉम के लिए 97 और बीकॉम ऑनर्स के लिए 97 फीसदी कट ऑफ है।

30 जून से 2 जुलाई तक लेंगे एडमिशन
– डीयू रजिस्ट्रार प्रो. तरूण कुमार दास ने बताया कि पहली कट ऑफ में क्वॉलिफाई करने वाले स्टूडेंट्स 30 जून से 2 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे।
– इस बार डीयू में 54 हजार सीटों के लिए 2.5 लाख स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो