scriptHBSE 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित  | HBSE 10 th and 12 th of the exam results announced | Patrika News
Uncategorized

HBSE 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित 

परीक्षा परिणाम हरियाणा स्टेट सेकेंडरी और हायर सकेंडरी शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट जाकर देख सकते हैं

May 06, 2015 / 07:19 pm

युवराज सिंह

HBSC

HBSC

चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेण्डरी सैमेस्टर परीक्षाएं, मार्च-2015 के नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 53.96 फीसदी रहा है तथा स्वयं पाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 37.86 फीसदी रहा है। यह परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है तथा बोर्ड की वेबसाईटwww.bseh.org.in पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 18.69 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है।

सीनियर सैकेण्डरी सैमेस्टर
बोर्ड के सचिव पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में 2,58,841 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,39,659 उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 1,47,027 छात्र बैठे थे, जिनमें 67,461 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 45.88 रही है, जबकि 1,11,814 प्रविष्ठ छात्राओं में से 72,198 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 64.57 रही है।

बोर्ड सचिव ने आगे बताया कि इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 54.49 रही है जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशतता 52.79 रही है। इस परीक्षा में प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 55.69 रही है एवं प्राईवेट एडिड विद्यालयों की पास प्रतिशतता 58.62 रही है, जबकि राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 51.57 रही है।

पंकज ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 37.86 प्रतिशत रहा है, इस परीक्षा में 29,036 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें से 10,993 पास हुए।

सैकेण्डरी सैमेस्टर परीक्षाएं
मार्च-2015 के नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 41.28 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 34.79 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 6.18 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है।

बोर्ड के सचिव पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में 3,14,835 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,29,953 उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 1,70,422 छात्र बैठे थे, जिनमें 65,511 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 38.44 रही है, जबकि 1,44,413 प्रविष्ठ छात्राओं में से 64,442 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 44.62 रही है।

बोर्ड सचिव ने बताया कि इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 40.74 रही है जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशतता 43.02 रही है। इस परीक्षा में प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 53.61 रही है एवं राजकीय एडिड विद्यालयों की पास प्रतिशतता 49.21 रही है, जबकि राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 30.32 रही है।

पंकज ने बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 34.79 प्रतिशत रहा है, इस परीक्षा में 50,539 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें से 17,583 पास हुए।

Home / Uncategorized / HBSE 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो