script

अब सेना में ऑनलाइन परीक्षा से होंगी भर्तियां  

Published: Jul 02, 2017 01:37:00 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

70 हजार प्रश्नों का डाटाबैंक तैयार

Indian army will recruit threw online exam

Indian army will recruit threw online exam

नई दिल्ली. सेना भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद सेना ने भर्ती के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन कराने का फैसला किया है। इसके लिए जरुरी तैयारियां की जा रही हैं। सेना करीब 70 हजार प्रश्नों का डाटाबैंक तैयार कर रही हैं जिनमें से कोई भी प्रश्न ऑनलाइन परीक्षा में पूछा जा सकता है। नए बदलाव के बारे में सेना सूत्रों का कहना है कि यह कदम बार – बार प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा में होने वाली अन्य गड़बड़ियों से निपटने के मद्देनजर उठाया गया है। 

देशभर में एकसाथ होगी परीक्षा 
भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा एकसाथ पूरे देश में कराइ जाएगी। इसमें कई सेट के ऑनलाइन प्रश्नपत्र होंगे। प्रश्न सामान्य ज्ञान एवं सेना से जुड़ी जानकारियों पर आधारित होंगे। ऑनलाइन परीक्षा शुरू में एक या दो बार ही एकसाथ देश में सैकड़ों केंद्रों पर परीक्षा कराना संभव हो सकेगा। 

ट्रेंडिंग वीडियो