scriptगजेंद्र का विरोध कर रहे 30 स्टूडेंट्स को FTII छोड़ने का नोटिस दिया | Notice for 30 FTII students | Patrika News

गजेंद्र का विरोध कर रहे 30 स्टूडेंट्स को FTII छोड़ने का नोटिस दिया

Published: Aug 08, 2015 11:07:00 pm

सूत्रों के अनुसार नोटिस उन छात्रों को दिया गया है जो तीन साल से ज्यादा समय से कैंपस में रह रहे हैं।

FTII

FTII

पुणे। कोर्स पूरा होने के बाद भी एफटीआईआई कैंपस में डेरा जमाए बैठे 30 छात्रों को संस्थान ने नोटिस दिया है। सूत्रों के अनुसार नोटिस उन छात्रों को दिया गया है जो तीन साल से ज्यादा समय से कैंपस में रह रहे हैं।

इसके अलावा गुरूवार शाम को हिंसा करने वाले छात्रों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन तीन छात्रों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया, जिन्होंने कथित तौर पर बॉयज हॉस्टल में गुरूवार को एक एक्स-स्टूडेंट की पिटाई की थी। गुरूवार क ो एफटीआईआई छात्रों ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिक ारियों के साथ एक और बैठक की लेकिन 56 दिन से जारी हड़ताल के खात्मे पर कोई फैसला नहीं हो पाया।

स्टूडेंट एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि छात्रों के प्रतिनिधियों ने गुरूवार को संयुक्त सचिव से मिलकर मौजूदा संकट और गतिरोध खत्म करने के लिए एक समाधान पर पहुंचने के वास्ते फिर से अपनी चिंताएं व्यक्त की। सूत्रों ने बताया कि कुछ छात्रों ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव के संजय मूर्ति से बातचीत की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो