scriptबीएसई ओडि़शा ने किया दसवीं का परिणाम घोषित | Orissa Matric Class 10th Results declared | Patrika News

बीएसई ओडि़शा ने किया दसवीं का परिणाम घोषित

Published: May 06, 2015 06:27:00 pm

कुल 82.56 प्रतिशत रहा दसवीं का परीक्षा परिणाम

BSE results

BSE results

भुवनेश्वर। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी ऐजूकेशन बीएसई ने दसवीं कक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया है। विधार्थी अपना परीक्षा परिणाम बीएसई की साईट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in. पर देख सकते हैं। परिणामों की घोषणा स्कूल एण्ड मास ऐजूकेशन मंत्री देबी प्रसाद मिश्रा ने की। 

82.56 प्रतिशत विधार्थी सफल
दसवीं की परीक्षा में कुल 82.56 प्रतिशत विधार्थियों ने सफलता हासिल की है। कुल 5, 49,374 विधार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 4,51,959 विधार्थियों ने सफलता हासिल की। 1,473 विधार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किए हैं। जबकि 16,021 विधार्थियों ने 80 से 89 प्रतिशत अंक हासिल किए, वहीं 46,688 विधार्थियों ने 70 से 79 प्रतिशत अंक हासिल किए। 43,194 विधार्थियों ने 60 से 69 प्रतिशत तो 1,10,337 विधार्थियों ने 50 से 59 प्रतिशत और 1,21,292 विधार्थियों ने 40 से 49 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 72,954 विधार्थियों को 33 से 39 प्रतिशत अंक मिले हैं। 39,473 विधार्थियों ने 33 प्रतिशत से कम अंक हासिल किए।

हेल्प लाईन पर कर सकते हैं सम्पर्क
बएसई अध्यक्ष दक्ष्य प्रसाद नंदा ने बताया कि यदि किसी विधार्थी को परीक्षा परिणाम से संबधित कोई परेशानी हो तो वह बोर्ड की हेल्पलाईन नम्बर 0671-2412059, 2412060 और स्कूल हैल्पलाईन नम्बर 18003456722 पर सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो