scriptबलरामपुर में सिंचाई विभाग के ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन  | contractors of irrigation department protest in balrampur | Patrika News

बलरामपुर में सिंचाई विभाग के ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन 

Published: Apr 18, 2016 05:09:00 pm

ठेकेदारों ने कहा- मांगें नहीं मानी गईं तो शुरू करेंगे अनिश्चितकाली कार्मिक अनशन

Balrampur

Balrampur

बलरामपुर. सिंचाई विभाग द्वारा छोटे बड़े कार्यों को लाट बना बड़े-बड़े फर्मों को अनुबंध किये जाने के विरोध में सिंचाई ठेकेदार समिति ने प्रमुख अभियन्ता सिचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि सिंचाई विभाग द्वारा छोटे-बड़े कार्यों को लाट बना बड़े बड़े फर्मों को अनुबंध किया जा रहा है। इससे सिंचाई विभाग में पंजीकृत छोटे ठेकेदार एवं श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं। ठेकेदार राकेश त्रिपाठी ने बताया कि विभाग द्वारा गठित अनुबंधों से स्थानीय ठेकेदार एवं उनके कार्मिक तथा स्टाफ व परिवार पूरी तरह भुखमरी के कगार पर आ चुका है एवं जीविका का कोई साधन नहीं रहा है।

ठेकेदारों ने विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते हुए सरयू नहर के गेट पर ताला बंदकर विरोध जताया। ठेकेदारों ने दो सू्त्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा। ठेकेदारों ने कहा कि मांगें न माने जाने पर सिंचाई विभाग बलरामपुर में अनिश्चित कालीन कार्मिक अनशन शुरू कर दिया जायेगा।

फोटो- प्रदर्शन करते ठेकेदार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो