scriptकर्मचारियों के अच्छे दिन लाएगी मोदी सरकार, बढ़ेगा बोनस | Modi government to amend bonus act soon | Patrika News
एम्प्लॉई कॉर्नर

कर्मचारियों के अच्छे दिन लाएगी मोदी सरकार, बढ़ेगा बोनस

इस विधेयक के तहत न्यूनतम बोनस को 3500 रुपये से बढ़ाकर 7000 करने का प्रस्ताव है

Nov 28, 2015 / 11:05 am

शक्ति सिंह

note

note

नई दिल्ली। नौकरीपेशा लोगों को जल्द ही केन्द्र सरकार से अच्छे दिन वाली खबर मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को संसद में संविधान पर बहस के दौरान कहाकि वह जल्दी ही बोनस एक्ट में संसोधन के लिए विधेयक लाएंगे। उन्होंने कहाकि हम बोनस एक्ट में महत्वपूर्ण बदलाव के लिए संसोधन विधेयक लाने वाले हैं। कैबिनेट ने पहले ही इस विधेयक को पारित कर दिया।

पीएम मोदी ने कहाकि हमारे देश के मजदूरों के लिए यह महत्वपूर्ण है। देश के मजदूर वर्ग के लिए फैसले ले रहे हैं और काम कर रहे हैं। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब केन्द्रीय श्रम मंत्रालय श्रम सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए नौ विधेयकों को पेश करने वाला है। केन्द्रीय कैबिनेट ने बोनस संसोधन विधेयक 2015 को मंजूरी दे दी है।

इस विधेयक के तहत न्यूनतम बोनस को 3500 रुपये से बढ़ाकर 7000 करने का प्रस्ताव है। यह कानून उन कंपनियों व संस्थानों पर लागू होगा जिनमें 20 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं। मोदी सकार के इस विधेयक को वर्किंग क्लास के बीच अपनी छवि सुधारने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।

Home / Employee Corner / कर्मचारियों के अच्छे दिन लाएगी मोदी सरकार, बढ़ेगा बोनस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो