scriptराधा कैसे न जले…ग्रेसी सिंह का है जन्माष्टमी से खास कनेक्शन, जानिए | Gracy Singh Special connection with Janmasthami. Read Here | Patrika News

राधा कैसे न जले…ग्रेसी सिंह का है जन्माष्टमी से खास कनेक्शन, जानिए

Published: Aug 25, 2016 01:27:00 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

बॉलीवुड की कालजयी फिल्म लगान में ग्रेसी ने राधा का किरदार निभाया था, उनका नाम राधा क्यों रखा गया…

gracy singh

gracy singh

मुंबई। अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म ‘लगान: वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया’ में गौरी के किरदार की वजह से प्रशंसक हर साल जन्माष्टमी के अवसर पर बेसब्री से उनकी प्रस्तुति का इंतजार करते हैं। वर्ष 2001 के मशहूर गीत ‘राधा कैसे न जले’ में ग्रेसी ने राधा का किरदार निभाया था, जो भगवान कृष्ण की पूजा करती थीं, उनका जन्म जन्माष्टमी वाले दिन हुआ था।
देखें राधा कैसे न जले…गीत का वीडियो


वर्तमान में टेलीविजन धारावाहिक ‘संतोषी मां’ में नजर आ रहीं ग्रेसी ने कहा, “मैं इस्कॉन मंदिर की सदस्य हूं और जन्माष्टमी पर हर साल वहां जाती हूं। मुझे खुद लगता है कि इस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ है और मुझे इस्कॉन जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “जब से मैंने ‘लगान’ में राधा के रूप में प्रस्तुति दी है तब से प्रशंसक चाहते हैं इस पर प्रस्तुति दूं। हालांकि, यह हमेशा जन्माष्टमी के त्योहार से जुड़ा है।” इस बार कृष्ण जन्माष्टमी गुरुवार को मनाई जा रही है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो