scriptINTOLERANCE विवाद में स्नैपडील ने दिया आमिर खान का साथ | It has nothing to do with Aamir's comments on rising intolerance, says Snapdeal | Patrika News

INTOLERANCE विवाद में स्नैपडील ने दिया आमिर खान का साथ

Published: Nov 25, 2015 03:25:00 pm

लोग आमिर के विरोध स्वरुप स्नैपडील एप अनइंस्टॉल कर रहे हैं। वहीं इस विवाद पर स्नैपडील आमिर के साथ खड़ा नजर आ रहा है

snapdeal rating after aamir khan comments

snapdeal rating after aamir khan comments

मुंबई। आमिर खान की असहिष्णुता पर दिए गए बयान के बाद राजनीति और बॉलीवुड में तो खलबली मची ही है, साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील भी लोगों के निशाने पर है। दरअसल आमिर स्नैपडील के ब्रांड एंबेसडर हैं। इसी के चलते लोग उनके विरोध स्वरुप स्नैपडील एप अनइंस्टॉल कर रहे हैं। वहीं इस विवाद पर स्नैपडील आमिर के साथ खड़ा नजर आ रहा है।

स्नैपडील का कहना है कि असहिष्णुता पर आमिर का बयान उनकी निजी राय है। आमिर के इस बयान में कंपनी की कोई भूमिका नहीं है। साथ ही कंपनी ने कहा कि भारतीय कंपनी के तौर पर स्नैपडील को गर्व है और वह देश के डिजिटल इंडिया के सपने के तहत मेहनत से काम कर रहे हैं।

स्नैपडील को अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स का भी सपोर्ट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट के सीईओ सचिन बंसल ने कहा कि स्नैपडील के साथ जो हुआ वह नहीं होना चाहिए, क्योंकि ब्रांड एंबेसडर की निजी राय का उस ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो