scriptबॉर्डर पर युद्धाभ्यास से US-रूस के बीच COLD WAR शुरू | A new cold war: US Marines' wintry war games on Norway-Russia border | Patrika News

बॉर्डर पर युद्धाभ्यास से US-रूस के बीच COLD WAR शुरू

Published: Dec 01, 2016 10:07:00 am

Submitted by:

ललित fulara

नॉर्वे-रूस सीमा पर अमरीकी मरीन के तैनात होने और युद्धाभ्यास करने से दोनों देशों के बीच ‘कोल्ड वॉर’ का प्रारंभ हो गया है।

Norway-Russia border

Norway-Russia border

नॉर्वे। साम्यवादी रूस व पूंजीवादी अमरीका के बीच फिर से शीत युद्ध की शुरूआत हो गई है। नॉर्वे-रूस सीमा पर अमरीकी मरीन के तैनात होने और युद्धाभ्यास करने से दोनों देशों के बीच ‘कोल्ड वॉर’ का प्रारंभ हो गया है। सीएनएन के वीडियो में अमरीकी मरीन को रूस की सीमा पर टैंक व मशीनगन के साथ प्रशिक्षण लेते हुए दिखाया गया है। नॉर्वे की सीमा पर अमरीकी सैनिकों के अब्राम टैंकों व मशीनगन के साथ बर्फ में ट्रेनिंग करने को लेकर रूस सतर्क हो गया है।


The US is to deploy 300 Marines to Norway from January 2017.

अब्राम टैंकों के साथ बर्फ प्रशिक्षण ले रहे हैं मरीन
– जनवरी से नॉर्वे में अमरीका के करीब 300 मरीन रोटेशन के आधार पर तैनात हैं।
– अमरीकी मरीन बर्फ में सैन्य अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं।
– मरीन विशाल अब्राम टैंकों के साथ युद्धाभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
– बता दें कि अमरीका नाटो का सबसे अहम सदस्य है। 


US troops take Abrams tanks further north than they've ever been before.


रूस की चिंता बढ़ी 
– अमरीकी मरीन के सैन्यअभ्यास की खबर के बाद रूस की चिंता बढ़ गई है।
-बता दें कि नॉर्वे-रूस की सीमा पर अमरीकी मरीन की तैनाती से पहले से ही नॉर्वे व अमरीका आर्कटिक सर्कल के ऊपर संयुक्त सैन्याभ्यास कर रहे हैं। 
-अब्राम टैंकों के साथ यह सैन्याभ्यास हफ्ते से भी ज्यादा वक्त से चल रहा है। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो