scriptइटली में फिर से भूकंप के झटके, 6.4 रिक्टर की तीव्रता | Again earthquake in Italy, 6.4 Richter | Patrika News

इटली में फिर से भूकंप के झटके, 6.4 रिक्टर की तीव्रता

Published: Oct 27, 2016 02:08:00 am

रात 12 बजकर 48 मिनट पर इटली में दूसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई।

If big earthquake strikes India, then these areas

If big earthquake strikes India, then these areas will be at danger

रोम। इटली में बुधवार को दूसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई। भूकंप का केन्द्र इटली के पेरुगिया से 68 किलोमीटर पूर्व में था। 

रात 12 बजकर 48 मिनट पर आये इस भूकंप के झटके राजधानी रोम में भी महसूस किए गए। इससे पहले देश के मारची और उम्बरिया क्षेत्रों के बीच सीमा के निकट के निकट 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए थे, जिसका केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। 

यह झटके भी रोम में महसूस किये गये थे। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। दो माह पहले देश के पर्वतीय इलाके में आए जोरदार भूकंप की वजह से कम से कम तीन सौ लोग मारे गए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो