scriptब्रिटेन में रहने वाले ईयू नागरिक नहीं दे पाएंगे जनमत-संग्रह में वोट | British PM David Camroon sets to make referendum on britain in Europian union | Patrika News
Uncategorized

ब्रिटेन में रहने वाले ईयू नागरिक नहीं दे पाएंगे जनमत-संग्रह में वोट

विदेशों में पिछले 15 साल से रह रहे ब्रिटिश नागरिक भी इसमें
मतदान कर पाएंगे

May 25, 2015 / 11:41 am

सुनील शर्मा

British PM cameron

British PM cameron

लंदन। ब्रिटेन यूरोपीय संघ (ईयू) में रहेगा या नहीं, इस मुद्दे पर होने वाले जनमत-संग्रह में ब्रिटेन में रहने वाले यूरोपीय संघ के विभिन्न देशों के नागरिक वोट नहीं कर पाएंगे। एक समाचार चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने वर्ष 2013 में कहा था कि यदि उनकी पार्टी 2015 के आम चुनाव में जीत जाती है तो वह इस मुद्दे पर जनमत-संग्रह कराएंगे।

इस साल सात मई के आम चुनाव में एक बार फिर जीत के बाद कैमरन ने जनमत-संग्रह को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई है। इस जनमत-संग्रह में ब्रिटिश, आयरिश और राष्ट्रमंडल के 18 साल से कम उम्र के नागरिक मतदान कर पाएंगे। विदेशों में पिछले 15 साल से रह रहे ब्रिटिश नागरिक भी इसमें मतदान कर पाएंगे।

कैमरन इस मुद्दे पर यूरोपीय संघ के अध्यक्ष जीन-क्लाउड से मिलने वाले हैं।

Home / Uncategorized / ब्रिटेन में रहने वाले ईयू नागरिक नहीं दे पाएंगे जनमत-संग्रह में वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो