script

ISIS के खिलाफ हमले करने के लिए फ्रांस और रूस ने मिलाए हाथ

Published: Nov 27, 2015 10:47:00 am

 फ्रांसिस ओलांदे ने आतंकवादी संगठन आईएस को समाप्त करने के लिए वैश्विक ताकतों से एकजुट होने की अपील की

IS second  in commander Qureshi was killed

IS second in commander Qureshi was killed

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसिस ओलांदे ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को समाप्त करने के लिए वैश्विक ताकतों से एकजुट होने की अपील की। ओलांदे ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कहा, ‘हमारा दुश्मन आईएस है। उसके पास क्षेत्र है, एक सेना है और संसाधन भी है। हमें इन आतंकवादियों को खत्म करने के लिए विशाल गुट बनाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मास्को में आपके साथ यह जानने के लिए हूं कि हम किस तरह से एक साथ काम कर सकते हैं और शांति स्थापित करने के लिए इन आतंकवादी संगठनों का किस तरह से सामना कर सकते हैं।’

उधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में फ्रांस के साथ सहयोग का वादा किया। पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसिस होलांदे से मुलाकात के दौरान कहा कि आतंकवाद ने दोनों देशों को साथ आने पर मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद दोनों देशों का साझा दुश्मन है। उल्लेखनीय है कि ओलांदे द्विपक्षीय वार्ता के लिए रूस के दौरे पर हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो