scriptआतंकी हमले की आशंका से जर्मनी में दो रेलवे स्टेशन खाली कराए | Germany officials excavated two railway station due to threats of terrorist attack | Patrika News

आतंकी हमले की आशंका से जर्मनी में दो रेलवे स्टेशन खाली कराए

Published: Jan 01, 2016 10:28:00 am

जर्मनी के म्यूनिख शहर में पुलिस ने एक सुनियोजित आतंकवादी हमले की आशंका के चलते दो रेलवे स्टेशनों को खाली करा लिया

london bridge area evacuated

london bridge area evacuated

बर्लिन। जर्मनी के म्यूनिख शहर में पुलिस ने एक सुनियोजित आतंकवादी हमले की आशंका के चलते दो रेलवे स्टेशनों को खाली करा लिया तथा शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। जर्मनी की पुलिस ने गुरुवार रात इन दोनों रेलवे स्टेशनों को खाली कराया।

पुलिस ने एक ट््वीट कर जानकारी दी कि उन्हें नये साल की पूर्व संध्या पर आतंकवादी हमले की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने ट्वीट में कहा, ‘आतंकवादी म्यूनिख में हमले की साजिश बना रहे हैं। कृपया सेन्ट्रल स्टेशन तथा पैङ्क्षसगर स्टेशन पर भीड़ से बचें।’

एक अन्य ट््वीट कर पुलिस ने कहा, ‘पैसिंगर और सेन्ट्रल स्टेशनों को खाली करा लिया गया है। ट्रेनों का पारिचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है। कृपया पुलिस के निर्देशों का पालन करें।’ इसके बाद पुलिस ने एक और ट्वीट किया जिसमें सभी को सचेत रहने की सलाह दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो