script500 साल पुराने इस भुतहा महल में भटकती है बच्ची की आत्मा, देखें तस्वीरें | ghost of little girl caught in photograph in ireland | Patrika News
Uncategorized

500 साल पुराने इस भुतहा महल में भटकती है बच्ची की आत्मा, देखें तस्वीरें

दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जिनके बारे में मान्यता है कि यहां कुछ तो अजीब है, कुछ तो ऐसी जगहें हैं जिन्होंने लोगों के मन में डर का सिलसिला आज तक कायम रख रहा है कई-कई सालों से…

ghost of little girl caught in photograph

ghost of little girl caught in photograph

डबलिन। कुछ लोग इन्हें भूत कहते हैं, कुछ सुपरनैचुरल पावर्स, कुछ अंधविश्वास और कुछ बस अफवाहें। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं पर दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जिनके बारे में मान्यता है कि यहां कुछ तो अजीब है। कुछ तो ऐसी जगहें हैं जिन्होंने लोगों के मन में डर का सिलसिला आज तक कायम रख रहा है कई-कई सालों से…

ghost of little girl caught in photograph





















फोटो- वेक्सफोर्ड स्थित लॉफ्टस हॉल। अब यहां कोई नहीं रहता है।

2012 में आयरलैंड में छुट्टियां मनाने आए लेवीशैम निवासी 21 वर्षीय थॉमस बेविस नाम के एक युवक ने अपने कैमरे में कथित तौर पर भूत की तस्वीर खींची थी। बेविस, वेक्सफोर्ड स्थित लॉफ्टस हॉल देखने गए थे। इस दौरान उनके द्वारा खींची गई एक तस्वीर में भूत कैद हो गया। लॉफ्टस हॉल से वापस आने के दौरान जब बेविस तस्वीरें देख रहे थे तो उन्हें कुछ अजीबो-गरीब दिखाई दिया। उन्होंने देखा कि हॉल की दीवार पर एक लड़की की प्रतिछाया दिखाई दे रही है।

ghost of little girl caught in photograph





















फोटो- इस तस्वीर को जूम करने पर थॉमस को इसमें बच्ची का भूत दिखाई दिया।
 
इसके बारे में थॉमस ने बताया कि थॉमस ने बताया था कि जब मैं फोटो क्लिक कर रहा था, तब वहां कोई भी नहीं था और न ही कोई छाया थी। टूर से लौटने के बाद मैंने अपने दोस्तों को यह तस्वीर दिखाई तो वे भी परेशान हो गए। हम समझ नहीं पा रहे थे कि यह महिला कौन है। यह काफी डरावना अनुभव था। कहा जाता है कि इस हॉल में एक बच्ची की आत्मा भटकती है, जिसे कुछ लोगों ने देखा भी है। अब सोशल साइट्स पर इसकी फोटोज वायरल हो रही हैं। बता दें कि लॉफ्टस हॉल में अब कोई नहीं रहता है। टोटेनहैम फैमिली ने इस घर को क्यों खाली किया, इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

ghost of little girl caught in photograph





















फोटो- जूम करने पर थॉमस को इसमें बच्ची का भूत दिखाई दिया।
 
ये है लॉफ्टस हॉल की कहानी
आयरलैंड के वेक्सफोर्ड काउंटी के हुक पेनिनसुला स्थित लॉफ्टस हॉल को भुतहा माना जाता है। कहा जाता है कि इस जगह बुरी आत्माओं का वास है। इस महल का निर्माण सन् 1350 में रेडमंड फैमिली ने करवाया था। बाद में इसे 1650 ईस्वी में लॉफ्टस फैमिली ने ले लिया। बिजनेस के कारण 1780 में लॉफ्टस फैमिली ने इस हॉल को छोड़ दिया और दूसरे जगह चले गए। उन्होंने टोटेनहैम फैमिली को इस महल की देखरेख की जिम्मेदारी दी। कहा जाता है कि यहां शिफ्ट होते ही टोटेनहैम फैमिली की सबसे छोटी बच्ची एनी बीमार हो गई। बाद में बच्ची को महल के एक कमरे में बंद कर दिया गया और इसी कमरे में उसकी मौत हो गई थी। लॉफ्टस हॉल में आज भी एनी की आत्मा भटकती है।

इस तस्वीर को जूम करने पर थॉमस को इसमें बच्ची का भूत दिखाई दिया।

Home / Uncategorized / 500 साल पुराने इस भुतहा महल में भटकती है बच्ची की आत्मा, देखें तस्वीरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो