scriptब्रिटेन के गुरूद्वारे में लूट, हजारों पाउंड का नुकसान | Gurudwara in Britain looted | Patrika News

ब्रिटेन के गुरूद्वारे में लूट, हजारों पाउंड का नुकसान

Published: Oct 10, 2015 07:17:00 pm

ससेक्स पुलिस के प्रवक्ता
ने कहा, पुलिस क्राउले के स्पेंसर्स रोड पर स्थित एक गुरूद्वारे में
हुई लूट की घटना की जांच कर रही है

Gurudwara

Gurudwara

लंदन। ब्रिटेन के क्राउले शहर में स्थित एक गुरूद्वारे से लुटेरों ने 2,500 पाउंड से अधिक कीमत के स्वर्ण निर्मित धार्मिक अनुष्ठानों में इस्तेमाल होने वाली कलाकृतियां चुरा ली और गुरूद्वारे को हजारों पाउंड की क्षति पहुंचाई है।

ससेक्स पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, पुलिस क्राउले के स्पेंसर्स रोड पर स्थित एक गुरूद्वारे में हुई लूट की घटना की जांच कर रही है। यह घटना 25 सिंतबर की रात 7.15 से लेकर 26 सितंबर तड़के 3.30 बजे के बीच हुई।

प्रवक्ता ने कहा, गुरूद्वारे का एक बाहरी दरवाजा और अंदर के कई दरवाजों जबरन खोला गया था और एक तिजोरी और आलमारियां तोड़ी गई थीं। कुल 2,500 पाउंड मूल्य की सोने की कलाकृतियां और नकदी चोरी हुई थी।

तिजोरी को तोड़ने के लिए लुटेरों ने हाइड्रोलिक उपकरणों का इस्तेमाल किया था। स्वर्ण कलाकृतियां तिजोरी में ही रखी हुई थीं। क्राउले स्थित चैरिटी श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारे के सचिव मोहिंदर गलोवालिया ने कहा, (कलाकृतियों को वापस खरीदने और गुरूद्वारे को हुई क्षति का मरम्मत कराने में) हमें हजारों पाउंड खर्चने पड़ेंगे।

पुलिस ने गुरूद्वारे में हुई लूट के बारे में जानकारी देने के लिए जनता से अपील की है।

ट्रेंडिंग वीडियो