scriptक्रेमलिन और उक्रेन के विद्रोहियों के बीच संबंधों का खुलासा करने वाले मेल लीक | Hackers: emails show ties between Kremlin, Ukraine rebels | Patrika News

क्रेमलिन और उक्रेन के विद्रोहियों के बीच संबंधों का खुलासा करने वाले मेल लीक

Published: Oct 27, 2016 10:18:00 am

Submitted by:

ललित fulara

उक्रेन के हैकरों ने मॉस्को और पूर्वी उक्रेन के विद्रोहियों के बीच संबंधों का खुलासा करने वाले मेल सार्वजनिक कर दिए हैं। 

moscow

moscow

मास्को। उक्रेन के हैकरों ने मॉस्को और पूर्वी उक्रेन के विद्रोहियों के बीच वित्तीय एवं राजनीतिक संबंधों का खुलासा करने वाले ईमेल सार्वजनिक कर दिए हैं। साइबरहुन्टा नाम के हैकरों के समुह ने क्रेमलिन के एक वरिष्ठ अधिकारी का ईमेल सार्वजनिक कर इस बात का खुलासा किया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा ने ईमेल को बताया असली

इन ईमेल से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सलाहकार व्लादिस्लाव सरकोव और उक्रेन के सरकारी बलों के साथ लड़ रहे रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच संबंधों का पता चलता है। उक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा भी इन ईमेल के असली होने की पुष्टि कर चुकी है। हालांकि फाइलों के साथ छेड़छाड़ होने की बात से इंकार नहीं किया गया है।

पुतिन के प्रवक्ता ने किया खारिज

पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने प्रकाशित ईमेलों को शर्मनाक बताते हुए खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि सरकोव ईमेल का उपयोग नहीं करते। हालांकि कई लोगों ने इन ईमेल की पुष्टि की है। इनमें लंदन में रह रहे रूसी कारोबारी इवगेनी भी हैं। उनका कहना है, मुझसे जुड़े लीक ईमेल असली हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो