scriptरेफरेंडम में हार पर इटली के PM रेंजी ने की इस्तीफे की घोषणा | Italy's Renzi vows to resign after crushing referendum defeat | Patrika News
Uncategorized

रेफरेंडम में हार पर इटली के PM रेंजी ने की इस्तीफे की घोषणा

 इटली के प्रधानमंत्री मैटियो रेंजी इस्तीफे की घोषणा की है।

Dec 05, 2016 / 11:29 am

ललित fulara

Matteo Renzi resign

Matteo Renzi resign

रोम। इटली के प्रधानमंत्री मैटियो रेंजी ने जनमत संग्रह में हार के बाद इस्तीफे की घोषणा की है। रेंजी ने कहा कि सरकार चलाने का उनका अनुभव हार के बाद यही खत्म होता है। रेंजी अपनी कैबिनेट की अंतिम बैठक के बाद इस्तीफा सौंपने के लिए सोमवार को राष्ट्रपति सर्जियो मैटारेला से मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति मैटारेला पर नई सरकार नियुक्त करने की जिम्मेदारी
-इसके बाद राष्ट्रपति मैटारेला पर नई सरकार की नियुक्ति की जिम्मेदारी होगी। 
-अगर ऐसा नहीं हुआ तो इटली में जल्द ही फिर से चुनाव होंगे।
– बता दें कि रेंजी के खिलाफ फाइव स्टार मूवमेंट के नेतृत्व में ‘नो कैंप’ चलाया गया था। 
-‘नो कैंप’ ने 59.5 फीसदी मतदान के समर्थन से जीत हासिल की है।

इटली में पिछले 68 सालों में 60 सरकार बनी हैं।


(एफपी से साभार ग्राफिक)

रविवार को 70 फीसदी नागरिकों ने किया था मतदान
– मैटियो रेंजी के खिलाफ रविवार को हुआ था जनतम संग्रह।
– 70 फीसदी इटली वासियों ने किया था मदतान।
डेली मेल की खबर के मुताबिक, मैटियो रेंजी 11 फीसदी वोटों से जनमत संग्रह में हारे हैं।
स्टेट टेलीविजन स्टेशन आरएआई के अनुमान के मुताबिक, रेंजी के खिलाफ 54 से 58 फीसदी नो वोट पड़े हैं।
-जबकि उनके समर्थन में येस वोट सिर्फ 42 से 46 फीसदी पड़े हैं।


वित्त मंत्री कालरे पैडोआन संभाल सकते हैं पद
– विशेषज्ञों का मानना है कि रेंजी की हार के बाद 2018 में चुनाव होने तक डेमोक्रेटिक पार्टी का कोई केयरटेकर प्रशासन संभालेगा।
– रेंजी के बाद वित्त मंत्री पियर कालरे पैडोआन को काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के लिए लोकप्रिय उम्मीदवार बताया जा रहा है।
– बता दें कि इटली के प्रधानमंत्री को औपचारिक रूप से काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स का अध्यक्ष कहा जाता है।

Home / Uncategorized / रेफरेंडम में हार पर इटली के PM रेंजी ने की इस्तीफे की घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो