scriptपेरिस में बम की धमकी के बाद बंद किया गया हॉस्पिटल | Paris hospital closed 'as a precaution' following a bomb alert | Patrika News
Uncategorized

पेरिस में बम की धमकी के बाद बंद किया गया हॉस्पिटल

पेरिस में बम की चेतावनी के बाद एहतियात के तौर पर एक निजी हॉस्पिटल बंद कर दिया गया।

Nov 19, 2016 / 02:09 pm

ललित fulara

Paris hospital closed after bomb alert

Paris hospital closed after bomb alert

पेरिस। फ्रांस के पेरिस में बम की चेतावनी के बाद सुरक्षा के लिहाज से एक निजी हॉस्पिटल बंद कर दिया गया। अज्ञात व्यक्ति की तरफ से आए फोन के बाद यहां के एचईजीपी (जॉर्जेस पॉम्पीडू यूरोपीयन हॉस्पिटल) को बंद किया गया। इस हॉस्पिटल को पुलिस व प्रशासन की अनुमति के बाद बंद किया गया। हालांकि, अभी तक पुलिस को अस्पताल के अंदर से किसी भी तरह का विस्फोटक सामान या बम नहीं मिला है।

गौरतलब है कि फ्रांस में जनवरी 2015 में व्यंग्य पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ पर हुए हमले के बाद से ही हाई अलर्ट है। इस हमले में 137 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। सरकार ने सुरक्षा बढ़ा रखी है और देश में सुरक्षा के लिहाज से 10,000 सैनिकों की तैनाती की गई है।

Home / Uncategorized / पेरिस में बम की धमकी के बाद बंद किया गया हॉस्पिटल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो