script

पेरिस : बम की धमकी के बाद 3 स्कूल खाली कराए गए

Published: Feb 01, 2016 10:33:00 pm

पेरिस में 13 नवंबर, 2015 को हुए श्रंखलाबद्ध हमलों के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है

Paris School

Paris School

पेरिस। फ्रांस की राजधानी में बम की धमकी के बाद तीन स्कूलों को खाली करा लिया गया। फ्रांस के शिक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने तीन स्कूलों -कोंडोरसेट, हेनरी4 तथा लुईस ली ग्रैंड लाइसियूम्स- की तलाशी ली और सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बीते सप्ताह बम की झूठी धमकी के बाद इन्हीं स्कूलों को खाली कराया गया था। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा फ्रेंच भाषा में प्रकाशित ऑनलाइन पत्रिका ‘दार अल-इस्लाम’ के नवंबर 2015 के संस्करण में संगठन ने अपने अनुयायिओं को फ्रेंच शिक्षकों की हत्या का आह्वान किया था और उन्हें ‘अल्लाह का दुश्मन’ करार दिया था।

पेरिस में 13 नवंबर, 2015 को हुए श्रंखलाबद्ध हमलों के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन हमलों में 130 लोगों की मौत हो गई थी। हमलों की जिम्मेदारी आईएस ने ली थी।

ट्रेंडिंग वीडियो