script…. तो बीेजेपी ने भी दिया था पाक की  डॉन वेबसाइट को विज्ञापन! | nitish kumar verbally attack on pm modi and bjp for google adevertisment | Patrika News

…. तो बीेजेपी ने भी दिया था पाक की  डॉन वेबसाइट को विज्ञापन!

Published: Nov 01, 2015 09:48:00 am

Submitted by:

firoz shaifi

पाकिस्तानी वेबसाइट ‘डॉनÓ को दिए विज्ञापन पर बीेजेपी के आरोपों पर पलटवार
करते हुए नीतीश कुमार ने भी 2014 के लोकसभा चुनाव में बीेजेपी के द्वारा
डॉन वेबसाइट को दिए विज्ञापन का स्क्रीन शॉट जारी किया है। 

पाकिस्तानी वेबसाइट ‘डॉनÓ को दिए विज्ञापन पर बीेजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने भी 2014 के लोकसभा चुनाव में बीेजेपी के द्वारा डॉन वेबसाइट को दिए विज्ञापन का स्क्रीन शॉट जारी किया है।

विज्ञापन में तबके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी राजनाथ सिंह से गले मिलते दिख रहे हैं। 2014 में प्रकाशित इस विज्ञापन में डोनेट फॉर द कॉज ऑफ इंडियाजा फ्यूचर लिखा है।

अपने फेसबुक पेज पर इसे साझा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

नीतीश ने लिखा कि ‘डिजिटल इंडिया की बात करने वाली सरकार के नेता व मंत्री, बिहार में हार का सामना करते देख बौखला कर गूगल ऐड को पाकिस्तानी अखबार डॉन का विज्ञापन बता रहे हैं।’

नीतीश ने कहा कि मोदी को कम से कम से कम अपने नेताओं को डिजिटल दुनिया के बुनियादी पहलुओं से तो अवगत कराइए।
nitish 2














इस काम में सुंदर पिचई जी भी आपकी मदद कर ही सकते हैं। ऐसे हास्यास्पद बयान देने से पहले मोदी के 2014 के लोकसभा चुनाव के गूगल ऐड पर नजर तो डालें।
modi nitish lalu
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार ने पाकिस्तानी अखबार डॉन की ऑनलाइन प्रति में एक विज्ञापन दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो