scriptरूस ने चीन के पहले आतंकवाद रोधी कानून का स्वागत किया | Russia welcomes China's first anti terror law | Patrika News
Uncategorized

रूस ने चीन के पहले आतंकवाद रोधी कानून का स्वागत किया

इस कानून के लागू होने से रूस-चीन के बीच आतंकवाद रोधी सहयोग मजबूत होगा

Dec 31, 2015 / 11:05 pm

जमील खान

China anti terror law

China anti terror law

मास्को। रूस ने चीन द्वारा पहले आतंकवाद रोधी कानून की स्वीकृति का गुरुवार को स्वागत करते हुए कहा कि आतंकवाद के समस्त रूपों व अभिवयक्तियों से प्रभावी तौर पर निपटने में यह ठोस कानूनी ढांचा साबित होगा। रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह कानून बुनियादी नियमों व अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों पर आधारित है और अन्य देशों के अनुभवों पर भी ध्यान दिया गया है।

रूस और चीन दोनों ही आतंकवाद से पीडि़त रहे हैं। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक रूसी विमान को मिस्र में 31 अक्टूबर को मार गिराया, जिसमें 224 लोगों की मौत हो गई। पिछले कुछ वर्षों के दौरान चीन में श्रंखलाबद्ध रूप से आतंकवादी हमले सामने आया है।

इस कानून के लागू होने से रूस-चीन के बीच आतंकवाद रोधी सहयोग मजबूत होगा। चीन के नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने रविवार को देश के पहले आतंकवाद रोधी कानून को स्वीकार कर लिया, जिसका उद्देश्य देश में आतंकवाद से निपटना व विश्व सुरक्षा को बरकरार रखने में मदद करना है।

Home / Uncategorized / रूस ने चीन के पहले आतंकवाद रोधी कानून का स्वागत किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो