scriptदुबई एयरपोर्ट: सिख उम्मीदवार की जबरन पगड़ी उतरवाई | Sikh leader 'forced to remove turban' at Dubai Airport | Patrika News

दुबई एयरपोर्ट: सिख उम्मीदवार की जबरन पगड़ी उतरवाई

Published: May 04, 2015 11:04:00 pm

उत्तरी आयरलैंड से पहले सिख उम्मीदवार ने शिकायत
दर्ज कराई है कि दुबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने उनसे जबरन पगड़ी उतरवाई थी

sikh turban

sikh turban

लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव में उत्तरी आयरलैंड से पहले सिख उम्मीदवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि दुबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने उनसे जबरन पगड़ी उतरवाई थी। सात मई को होने वाले आम चुनाव के लिए कंजरवेटिव पार्टी के संभावित उम्मीदवार अमनदीप सिंह भोगल बेलफास्ट जा रहे थे उसी दौरान दुबई एयरपोर्ट पर उनकी पगड़ी और कड़ा उतरवाए गए।


सिंह ने इस घटना को लेकर टि्वटर के जरिए अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा, “मेरी सिख आस्था का दुबई पुलिस मुख्यालय द्वारा दुबई एयरपोर्ट पर अपमान किया गया, वहां से मुझे नहीं निकलने को नहीं दिया गया और मुझे अपने कड़े को उतारकर वहीं छोड़ने पर मजबूर किया गया।” इस मामले में कंजरवेटिव पार्टी की ओर से औपचारिक बयान का अभी भी इंतजार किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो