script

इंग्लैंड: सेना का विमान हाईवे पर क्रैश, 7 मरे 14 घायल

Published: Aug 23, 2015 09:49:00 am

इंग्लैंड के ससेक्स में शनिवार को विमान हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं

plane crash in UK

plane crash in UK

लंदन। इंग्लैंड के ससेक्स में शनिवार को विमान हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं। साऊथ ईस्ट इंग्लैंड में शनिवार को शोरेहॉम एयरशो के दौरान स्टंट दिखाता हुआ सेना का एक पुराना विमान हाईवे पर ही क्रैश हो गया। इसके चलते हाईवे पर खड़े अन्य भी वाहन भी विमान की चपेट में आ गए।

क्रैश होने वाला विमान 1950 का हॉकर हंटर जेट था। विमान पहले काफी ऊंचाई तक गया, लेकिन अचानक असंतुलित होने के कारण जमीन से आ टकराया। विमान के क्रैश होने से बड़ा धमाका हुआ और आसपास का इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया। आग कहीं ज्यादा भीषण थी। लेकिन हैरानी की बात है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी हादसे में विमान का पायलट बच गया। उस समय विमान को पायलट एंडी हिल चला रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार पायलट को जलते हुए मलबे से बाहर निकालने के बाद फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि पायलट की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें कि एंडी ब्रिटिश एयरवेज के पायलट हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो