scriptघर बैठे करें मैनेजमेंट की पढ़ाई, इग्नू में करें आवेदन, जाने कैसे करें तैयारी | Application for MBA in IGNOU | Patrika News

घर बैठे करें मैनेजमेंट की पढ़ाई, इग्नू में करें आवेदन, जाने कैसे करें तैयारी

Published: Sep 18, 2015 11:48:00 pm

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू के मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के लिए देनी होगी ओपनमैट- XXXIX की परीक्षा। 

MBA in IGNOU

MBA in IGNOU

जयपुर। मैनेजमेंट की पढ़ाई के इच्छुक जो स्टूडेंट्स किसी भी वजह से रेगुलर कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए हैं, उनके पास इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से पत्राचार के जरिए मैनेजमेंट कोर्स करने का अवसर है। इसके लिए उन्हें संस्थान द्वारा 7 फरवरी 2016 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में बैठना होगा। इग्नू के मैनेजमेंट कोर्सेज में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के इच्छुक लोग इंटरनेट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। मैनेजमेंट कोर्सेज में आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है।

इग्नू के ओपनमैट में आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2015 है, इग्नू की ओपनमैट- XXXIX की परीक्षा का आयोजन 07 फरवरी 2015 को होना है। इसे पास करने वालों को बाद में एक दूसरा फॉर्म भी भरना होगा।

ओपनमैट-XXXIX
प्रवेश परीक्षा ओपनमैट- XXXIX में आवेदक को लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में आपसे जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। सवालों की प्रकृति बहुविकल्पीय होगी, जिसमें एक सवाल के साथ चार विक ल्प दिए रहेंगे। आपको सही विकल्प चुनना है। प्रवेश परीक्षा के लिए सिलेबस का स्तर वही है, जो इस स्तर की बाकी प्रवेश परीक्षाओं का होता है। तैयारी के दौरान अंदाजा लेने के लिए आप इग्नू की वेबसाइट से इसके पिछले वर्ष के सैंपल पेपर देख सकते हैं। इससे सवालों की प्रकृति आप समझ पाएंगे।

क्या है योग्यता
प्रवेश परीक्षा ओपनमैट- XXXIX में बैठने के लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल डिग्री ली है। इन कोर्सेज में आवेदक ने कम से कम 50 फीसदी अंक हासिल किए हों। आवेदन किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं। इसके लिए कोई उम्र सीमा निर्घारित नहीं है। इग्नू से शिक्षा प्राप्त करके आप इस डिग्री कोर्स को अपने रिज्यूमे में शामिल कर सकते हैं। किसी भी अन्य कोर्स या विवि की तरह इसके कोर्सेज को भी व्यापक मान्यता प्राप्त है।

प्रोफेशनल्स को लाभ
इग्नू से मैनेजमेंट कोर्स करने का सबसे ज्यादा लाभ उन प्रोफेशनल्स को है, जो नौकरी या प्रोफेशनल ट्रेनिंग के चलते नियमित रूप से एमबीए कॉलेजेज जा नहीं पाते। इग्नू से मैनेजमेंट कोर्स करने पर उनके पास मैनेजमेंट की डिग्री भी हो जाएगी और साथ-साथ अपने फील्ड का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस तो मिल ही रहा है। इग्नू में मैनेजमेंट से जुड़े अपने पसंदीदा कोर्स का वे चयन कर सकते हैं।

फीस है उचित
इग्नू से मैनेजमेंट कोर्स करने का एक बड़ा लाभ उन लोगों को है, जो मैनेजमेंट के बड़े कॉलेजेज की भारी-भरकम फीस अदा कर पाने में असमर्थ हैं। इग्नू की फीस उचित है और आप इसका भुगतान आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा अत्यधिक प्रतिस्पर्घा वाले मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम्स में सफलता हासिल कर पाने में विफल रहे लोगों के लिए भी इग्नू से पढ़ाई करना फायदेमंद साबित हो सकता है। कोर्स पसंद का चुनें।

कैसे करें तैयारी
इग्नू के एंट्रेंस में पूछे जाने वाले सवाल जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग से जुड़े होंगे। इन टॉपिक्स पर बहुत सी किताबें बाजार में उपलब्ध हैं। इनकी मदद से आप तैयारी कर सकते हैं। तैयारी से पहले ब्रॉशर के साथ वेबसाइट पर दिए गए सैंपल पेपर पर भी एक नजर डाल लें। इससे आपको पूछे जाने वाले सवालों की प्रकृति का अंदाजा हो जाएगा।

कैसे करें आवेदन
इग्नू से मैनेजमेंट कोर्स करने के इच्छुक आवेदकों को ओपनमैट- XXXIX में बैठना होगा। इसके लिए वेबसाइट www.ignou.ac.in से फॉर्म डाउनलोड करके भरें। फॉर्म भरने से जुड़े विस्तृत दिशानिर्देश इग्नू की वेबसाइट पर ही मौजूद हैं। आवेदन के दौरान ही आपको आवेदन शुल्क भी भरना होगा। आवेदन शुल्क भरने के लिए IGNOU के पक्ष में 1050 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाएं। इन्हें इस पते पर भेज दें- Registrar, Student Evaluation Division IGNOU, MAIDAN GARHI, NEW DELHI-110068 आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2015 निर्घारित है। जिस एनवलप में आप फॉर्म और डीडी आदि भेज रहे हैं, उस पर यह लिखना न भूलें कि आप कि स कोर्स या किस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं। ऎसा करने से आपके आवेदन के वर्गीकरण में आसानी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो