script10 के बजाय 15 प्रश्नों की रि-चेक करा सकेंगे सीबीएसई के छात्र | CBSE students can apply for rechecking of 15 question rather than 10 | Patrika News

10 के बजाय 15 प्रश्नों की रि-चेक करा सकेंगे सीबीएसई के छात्र

Published: Apr 02, 2015 10:46:00 am

रि-चेकिंग स्कीम लागू होने पर विद्यार्थियों के पास तीन विकल्प होंगे जिससे वह चेकिंग करवा सकते हैं

students

students

भटिंडा। हाल ही में सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की 12वी की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है कि अब छात्र 10 के बजाय 15 प्रश्नों की रि-चेकिंग करवा सकेंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों को तीन विकल्प दिए जाएंगे जिसका सभी छात्र फायदा ले सकेंगे।

सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार काफी समय से विद्यार्थियों द्वारा रि-चेकिंग के लिए प्रश्नों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इस पर विचार करने के लिए सीबीएसई ने एक कमेटी का गठन कर इस मामले की समीक्षा की। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सीबीएसई ने विद्यार्थियों के हक में फैसला लिया है। अब विद्यार्थी 
वार्षिक परीक्षा परिणाम आने के उपरांत अब विद्यार्थी 10 के बजाय 15 प्रश्नों को रि-चेकिंग करवा सकेंगे।

रि-चेकिंग स्कीम लागू होने पर विद्यार्थियों के पास तीन विकल्प होंगे। परीक्षा परिणाम आने के उपरांत अगर कोई विद्यार्थी अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं है, तो वह वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स के लिए आवेदन कर सकेगा। इसके अलावा उत्तर पुस्तिका की फोटो कापी के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा भी अगर विद्यार्थी संतुष्ट नहीं होता है, तो वह 10 के बजाय 15 प्रश्नों की रि-चेकिंग करा सकेंगा। नंबरों के घटने और बढ़ने पर विद्यार्थियों को नई मार्कशीट दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो