script10वीं, 12वीं में सब्जेक्ट नहीं बदल सकेंगे सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स | 10th,12th students can not change their subject | Patrika News
परीक्षा

10वीं, 12वीं में सब्जेक्ट नहीं बदल सकेंगे सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स

यह व्यवस्था पहले सीबीएसई के एग्जामिनेशन रूल्स में था जिसे बेहतर बताते हुए शिक्षा निदेशालय ने सब पर लागू कर दिया है।

Aug 25, 2015 / 01:21 am

विकास गुप्ता

10th,12th students

10th,12th students

नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों को आदेश दिया है कि सीबीएसई के एग्जामिनेशन रूल्स के मुताबिक 9वीं व 10वीं और 11वीं दो-दो साल के इंटिग्रेटेड कोर्स हैं।

छात्र नवमी में जो विषय चुनते हैं। उस विषय को ही दो साल पढ़ना पड़ेगा। इसी प्रकार ग्यारहवीं में चुने गए विषय ही बारहवीं में भी पढ़ने होंगे। इस प्रकार पहले साल में चुना गया विषय दूसरे साल में नहीं बदला जा सकेगा। यह व्यवस्था पहले सीबीएसई के एग्जामिनेशन रूल्स में था जिसे बेहतर बताते हुए शिक्षा निदेशालय ने सब पर लागू कर दिया है।

Home / Education News / Exam / 10वीं, 12वीं में सब्जेक्ट नहीं बदल सकेंगे सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो