script16,321 अभ्यर्थी जनवरी-फरवरी में देंगे रेलवे की मुख्य परीक्षा | 16321 candidate will appear in Railay recruitment exam held in January-February | Patrika News

16,321 अभ्यर्थी जनवरी-फरवरी में देंगे रेलवे की मुख्य परीक्षा

Published: Dec 08, 2016 12:57:00 pm

अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड क्षेत्राधिकार के तहत 1088 पद के लिए कुल 16 हजार 321 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है

railway station

railway station

अजमेर। रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, सीनियर लिपिक, ट्रेफिक अप्रेंटिस, कामर्शियल अप्रेंटिस सहित अन्य पदों पर हुई प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड क्षेत्राधिकार के तहत 1088 पद के लिए कुल 16 हजार 321 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। परीक्षा में कुल 3 लाख 91 हजार 450 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। भर्ती बोर्ड अध्यक्ष आर. के. जैन ने बताया कि कुल पद के 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। मुख्य परीक्षाएं जनवरी-फरवरी में होंगी। परिणाम रेलवे की वेबसाइट http://rrbajmer.gov.in पर उपलब्ध है।

90 मिनट, 120 प्रश्न
मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को 90 मिनट में 120 प्रश्नों का जवाब देना होगा। मुख्य परीक्षाएं भी ऑनलाइन होंगी।

मोबाइल और ई-मेल पर भी परिणाम
प्रथम स्तर की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर भी परिणाम प्रेषित किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए बुलावा पत्र परीक्षा तिथि से दो सप्ताह पूर्व रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना कट ऑफ परिणाम भी देख सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो