script3 मई से होंगे AIPMT 2015 के एग्जाम, एडमिट कार्ड मिलना शुरू | AIPMT exam held on 3 May, See admit cards details | Patrika News

3 मई से होंगे AIPMT 2015 के एग्जाम, एडमिट कार्ड मिलना शुरू

Published: Apr 03, 2015 11:21:00 am

AIPMT के लिए एडमिशन कार्ड प्राप्त करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

aipmt

aipmt

All India Pre-Medical Test (AIPMT) की परीक्षा 3 मई को तय की गई है। एग्जाम सुबह 10 बजे शुरू होगा और 3 घंटे का होगा। इस एंट्रेंस टेस्ट में मल्टीपल च्वॉइस (वैकल्पिक) सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें स्टूडेंट्स की फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बाइलॉजी की नॉलेज का टेस्ट लिया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिशन कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध है।

कैसे लें एडमिशन कार्ड
AIPMT के लिए एडमिशन कार्ड प्राप्त करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://aipmt.nic.in पर जाएं। यहां बाई तरफ दिए गए Online Services में से Candidate Login पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर लॉग-इन करें। फिर आपको अपना एडमिशन कार्ड मिल जाएगा।

कैंडिडेट्स को इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना होगा और इसे ही एग्जाम में ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। स्टूडेंट्स AIPMT के लिए हिंदी या इंग्लिश चुन सकते हैं। AIPMT की परीक्षा CBSE
द्वारा आयोजित करवाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो