scriptकक्षा में ज्यादा उपस्थिति पर स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक  | Bonus numbers for attendance in schools and colleges | Patrika News

कक्षा में ज्यादा उपस्थिति पर स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक 

Published: Feb 05, 2016 12:58:00 am

उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम को बदलने की तैयारी चल रही है ताकि छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिले।

class attendance

class attendance

जयपुर। राजस्थान के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए हाजिरी पर बोनस अंक देने का प्रस्ताव राज्यपाल ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों के पास भेजा है।

उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम को बदलने की तैयारी चल रही है ताकि छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिले। नए बदलाव के तहत प्रश्नपत्र में प्रश्नों की संख्या बढ़ेगी साथ ही उत्तर की शब्द सीमा भी निर्धारित होगी।

बोनस अंक का फॉर्मूला प्रस्ताव के मुताबिक 75 से 80त्न उपस्थिति पर 1 बोनस अंक , 80 से 85त्न पर 2 अंक, 85 से 90त्न पर 3 अंक, 90 से 95त्न 4 अंक और 95 से 100त्न पर 5 बोनस अंक प्रत्येक विषय या प्रश्न पत्र के आधार पर मिलेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो