scriptसीबीएसई परीक्षाएं 2 से 26 मार्च तक | CBSE exams start from today | Patrika News

सीबीएसई परीक्षाएं 2 से 26 मार्च तक

Published: Mar 03, 2015 09:17:00 am

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को शुभकामना दी है

नई दिल्ली। 2 मार्च यानि आज से सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो गई है। बोर्ड परीक्षाओं में लाखों बच्चे बैठे हैं। दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से 26 मार्च तक और बारहवीं की परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च तक चलेगी।

इस साल दसवीं की परीक्षा में 13,73,853 बच्चे बैठेंगे, जो पिछले साल से 3.37 फीसदी ज्यादा है। वहीं 10,40,368 स्टूडेंट्स बारहवीं की परीक्षा देंगे, ये आंकड़े पिछले साल से 1.01 फीसदी ज्यादा है। बारिश के चलते ठंड में इजाफा होने से स्टूडेंट्स को थोड़ी परेशानी जरूर होगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्टूडेंट्स के लिए टि्वटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज से 12th बोर्ड परीक्षाएं। सभी स्टूडेंट्स को बेस्ट विशेज। बारिश की वजह से भारी ट्रैफिक जाम। अपना घर से जल्दी निकल जाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो