scriptराजस्थान विवि में स्नातक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन आज से | Graduate online test application today in Rajasthan University | Patrika News

राजस्थान विवि में स्नातक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन आज से

Published: Nov 29, 2016 09:26:00 am

इसके तहत पहले चरण में स्नातक के आवेदन भरे जाएंगे इसके बाद स्नातकोत्तर के आवेदन भरे जाएंगे

uni raj

uni raj

जयपुर। राजस्थान विवि की सत्र 2016-17 की परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से होंगे। विवि ने सोमवार शाम को आवेदन प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत पहले चरण में स्नातक के आवेदन भरे जाएंगे इसके बाद स्नातकोत्तर के आवेदन भरे जाएंगे। 

जयपुर और दौसा जिले के सभी अभ्यर्थी तथा अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर और झुंझुनूं जिलों के स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के पूर्व विद्यार्थी एवं बीबीए के सेमेस्टर परीक्षा के आवेद भर सकेंगे। विवि की वेबसाइट और परीक्षा वेबसाइट के माध्यम से आवेदन भरे जा सकेंगे। फीस ऑनलाइन जमा कराने का प्रावधान है।

विधि के बकाया पेपर के लिए आवेदन का अवसर
परीक्षा नियंत्रक डॉ. गुप्ता ने बताया कि विवि विधि के बकाया प्रश्न पत्रों के परीक्षा आवेदन 100 रुपए विलंब शुल्क से 30 नवम्बर तक कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 25 नवम्बर थी। कुछ छात्रों के वंचित रहने के कारण यह अंतिम अवसर दिया गया है।

50 रु कम किया विलंब शुल्क
राजस्थान विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी. एल. गुप्ता ने बताया कि इस बार प्रस्तावित व्यवस्था के तहत विलंब शुल्क 150 रुपए था। अब एन समय पर तय किया गया है कि शुल्त 100 रुपए रखा जाए।

ये है आवेदन का विस्तृत कार्यक्रम
बीए, बीएससी एवं बीकॉम पासकोर्स, नियमित एवं पूर्व छात्र, बीए, बीकॉम, बीएससी स्वयंपाठी एवं बीए बीएससी एडिशनल के परीक्षार्थियों के लिए आवेदन भरने की तिथियां मंगलवार से 9 दिसम्बर होंगी। वहीं 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 10 से 14 दिसम्बर तक आवेदन किए जा सकेंगे।

बीए, बीएससी एवं बीकॉम पासकोर्स, बीएससी होमसाइंस बायोटेक, बीबीए पार्ट 1, 2 वार्षिक पद्धति , बीसीए एडऑन कोर्सेज, मॉर्डन यूरोपियन लैंग्वेज सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा, बीपीए विजुअल आट्र्स, बी-म्यूजिक-2017, बीबीए सेमेस्टर 1, 3 व 5 मुख्य एवं ड्यू, 2016-17, के लिए आवेदन 5 से 14 दिसम्बर तक भरे जाएंगे। वहीं 100 रुपए विलंब शुल्क से 15 से 19 दिसम्बर तक आवेदन किए जा सकेंगे।

सभी पीजी वार्षिक पद्धति के नियमित, पूर्व एवं स्वंपाठी, सभी एकवर्षीय सर्टिफिकेट डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, डीसीडबल्यूए , एआईबी, एनएचआरएम, बीपीएड डिप्लोमाके लिए परीक्षा आवेदन 9 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक भरे जाएंगे। वहीं 100 रुपए विलंब शुल्क से 19 से 23 दिसम्बर तक आवेदन भरे जा सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो