scriptRPSC की 10 परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन, RAS मैन्स 25 फरवरी को होगी | RPSC will take 10 exams online this year RAS mains will bw from 25 february | Patrika News

RPSC की 10 परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन, RAS मैन्स 25 फरवरी को होगी

Published: Jan 02, 2016 10:20:00 pm

प्रमुख परीक्षाओं में आरएएस (मुख्य परीक्षा ) 2013 का आयोजन 25 से 28 फरवरी 2016 तक किया जाएगा।

RPSC

RPSC

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को वर्ष 2016 का वार्षिक भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया। प्रमुख परीक्षाओं में आरएएस (मुख्य परीक्षा ) 2013 का आयोजन 25 से 28 फरवरी 2016 तक किया जाएगा। आयोग इस बार 22 में 10 परीक्षाएं ऑनलाइन ही लेगा। कॉलेज लैक्चरर के लिए इस बार ऑन लाइन परीक्षा होगी। इसी प्रकार स्कूल व्याख्याता की परीक्षा मई माह में प्रस्तावित है। इसमें 13 हजार पदों के लिए 5.90 लाख अभ्यर्थी हैं।

आयोग के सचिव नरेश कुमार ठकराल के इस वर्ष कॉलेज शिक्षा भर्ती में साक्षात्कार नहीं लिए जाएंगे। यह परीक्षा अप्रैल माह में ऑन लाइन ली जाएगी। इसमें एक सामान्य ज्ञान तथा दो विषयवार अनुसार कुल तीन प्रश्न-पत्र होंगे। कुल 90 हजार अभ्यर्थी 29 विषयों में परीक्षा देंगे। अधिकतम 10 हजार अभ्यर्थी एक विषय में होंगे। कुछ परीक्षाओं में 2 से 3 हजार अभ्यर्थी भी हैं। इस कारण यह परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएंगी। स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए 5.90 लाख अभ्यर्थी ऑफ लाइन परीक्षा देंगे। शेष प्रस्तावित परीक्षाओं का कैलेंडर भी आयोग ने जारी कर दिया है।

कैलेंडर में वर्ष 2016 की तो मात्र दो ही परीक्षाएं हैं। सर्वाधिक 10 परीक्षाएं 2015 की हैं। जबकि वर्ष 2014 की 7 परीक्षाएं तथा वर्ष 2012 व 2013 की एक-एक परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इस प्रकार वर्ष 2016 में आयोग कैलेंडर में 22 परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो