scriptबिजली के झूलते तारों के बीच कभी भी मौत के सफ़र पर जा सकते हैं ये श्रद्धालु  | Ayodhya police negligence at Sawan Jhoola Mela 2017 | Patrika News
फैजाबाद

बिजली के झूलते तारों के बीच कभी भी मौत के सफ़र पर जा सकते हैं ये श्रद्धालु 

बस की छत पर बैठने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा 

फैजाबादJul 11, 2017 / 07:46 pm

अनूप कुमार

Sawan Jhoola mela

Sawan Jhoola mela

फैजाबाद (अयोध्या ) इन दिनों अयोध्या में शुरू हुए राष्ट्रीय स्तर के सावन झूला मेला का आगाज़ हो चूका है और बड़े पैमाने पर देश के कोने कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं | मेले में आने वाली श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भले ही बड़े दावे कर रहा हो लेकिन कहीं न कहीं जिला प्रशासन से बड़ी चूक होती नजर आ रही है। इसे जिला प्रशासन की लापरवाही कहा जाए या फिर अनदेखी। अयोध्या में श्रद्धालुओं को लाने के लिए प्राइवेट बसें छत के ऊपर बिठा रही है जिससे श्रद्धालुओं की जान खतरा बना रहता है।चाहे वह बिजली की तार से हो या फिर बरसात में आंधी तूफान से लेकिन जिला प्रशासन और आरटीओ विभाग इन चीजों से बेखबर है। 
Sawan Mela Ayodhya
बस की छत पर बैठने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा 

आरटीओ विभाग भी इन प्राइवेट बसों पर कार्रवाई नहीं कर रही है और धड़ल्ले से श्रद्धालुओं को बस की छतों पर बिठाकर उनकी जान जोखिम में डाल रही है। आपको बताते चलें कि सोमवार को ही मेला क्षेत्र से सटे कुढ़ा केशवपुर गाँव के पास काफी नीचे लटक रहे हाई टेंशन लाइन की चपेट में एक ट्रक आ गया और करंट फैलने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी ऐसे में अगर किसी बस की छत पर बैठे श्रद्धालु इस तरह के हादसे के शिकार हो जाएँ तो कोई चौंकने के बात नही होगी | वहीँ अगर कहीं इस तरह के हादसे हुए तो फिर से वही जांच और पड़ताल का कभी न खत्म होने वाला सिलसिला शुरू हो जाएगा लेकिन दुखद पहलु यह है कि घटना होने के पहले सम्बंधित विभाग के अधिकारी इस तरह की बड़ी लापरवाही को नज़र अंदाज़ कर रहे हैं |


Sawan Mela
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो