scriptबड़ी खबर : अवध यूनिवर्सिटी कैम्पस में चोरों ने तोड़ी 40 मोटरसाइकिलों की डिक्की उड़ाए मोबाइल | Big incident of theft in Dr Ram Manohar Lohiya Awadh university Faizabad | Patrika News

बड़ी खबर : अवध यूनिवर्सिटी कैम्पस में चोरों ने तोड़ी 40 मोटरसाइकिलों की डिक्की उड़ाए मोबाइल

locationफैजाबादPublished: Jul 27, 2017 05:15:00 pm

आपको बता दें की इतने बड़े पैमाने पर बाइकों की डिक्की तोड़े जाने की यह पहली घटना है 

Dr Ram Manohar lohiya awadh University

Dr Ram Manohar lohiya awadh University

फैजाबाद | शहर के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कैंपस में परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों की लगभग 40 मोटरसाइकिलों की डिक्की तोड़कर उसमें रखी मोबाइल उड़ा दी | इस घटना के बाद मोबाइल चोरी होने को लेकर परीक्षार्थियों ने कैंपस में जमकर हंगामा काटा। आपको बता दें की इतने बड़े पैमाने पर बाइकों की डिक्की तोड़े जाने की यह पहली घटना है | फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने परीक्षार्थियो को समझा बुझा कर वापस किया। बताते चलें कि इससे पहले भी विश्वविद्यालय कैंपस से बाइक की डिक्की तोड़कर मोबाइल चोरी हो चुकी है। 

Awadh University
दरअसल विश्वविद्यालय में लॉ की परीक्षा चल रही है जिसमें आज सैकड़ों परीक्षार्थी विश्वविद्यालय परिसर की पार्किंग में बाइक खड़ी कर दी और अपनी-अपनी मोबाइल भी डिक्की में रख दिया।परीक्षा देकर लौटने के बाद जब डिक्की टूटी देखी तो छात्रों के होश उड़ गए। लगभग 40 परीक्षार्थियों की बाइक की डिक्की टूटी मिली जिसमें से उसमें रखे उनकी मोबाइल गायब थे। चोरी की वारदात को लेकर पीड़ित परीक्षार्थी जब कुलपति से मिलने पहुंचे तो उन्हें कुलपति से नही मिलने नही दिया गया | जिसके बाद आक्रोशित होकर और छात्रों ने नारेबाजी की। बताते चले कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने पूरे विश्वविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए थे लेकिन कैमरे लगने से पहले ही चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो