scriptGood News:बिना डोनर के भी डेंगू मरीजों को मिलेंगे प्लेटलेट्स  | Dengue patients receiving to platelets Without donor | Patrika News

Good News:बिना डोनर के भी डेंगू मरीजों को मिलेंगे प्लेटलेट्स 

locationफैजाबादPublished: Sep 24, 2016 03:53:00 pm

प्रदेश सरकार ने डेंगू मरीजों को दी बड़ी सहूलियत मरीजों बिना डोनर के भी डेंगू मरीजों को मिलेंगे प्लेटलेट्स,जिला अस्पतालों में निःशुल्क शव यात्रा वाहन होंगे उपलब्ध

Minister Ravidas Meharotra

Minister Ravidas Meharotra

फैजाबाद | परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविदास मेहरोत्रा ने उत्तर प्रदेश के सभी प्राइमरी हेल्थ सेन्टर एवं कम्यूनिटी हेल्थ सेन्टर पर मरीजों को सभी चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने तथा इनके सुदृढ़ीकरण एवं उच्चीकरण करने के आदेश दिये हैं। मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर को रोकने के लिये प्राइमरी एवं कम्यूनिटी हेल्थ सेन्टर पर हर माह प्रशिक्षण शिविर लगाने, वहां गर्भवती माताओं एवं बच्चों की जांच करने तथा यथाशीघ्र इन्क्यूबेटर लगाने के आदेश दिये हैं।वहीँ फैजाबाद जिला अस्पताल में 15 नवम्बर तक किडनी की जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी |

प्रदेश सरकार ने डेंगू मरीजों को दी बड़ी सहूलियत मरीजों बिना डोनर के भी डेंगू मरीजों को मिलेंगे प्लेटलेट्स 

डेंगू के लगातार बढ़ते मरीजों पर मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने डेंगू के रोकथाम के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास करने के कड़े आदेश दिये हैं। डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में एन्टी लार्वा छिड़काव में तेजी लाने तथा यथाशीघ्र 60 हजार मेडीकेटेड मच्छरदानी बंटवाने तथा डेंगू वार्डों में बेडों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिये हैं। उन्होंने डेंगू के मरीजों को बिना डोनर द्वारा खून दिये प्लेटलेट्स चढ़ायी जाय तथा पहले से ही सेपरेटर मशीन से प्लेटलेट्स बनाकर सुरक्षित रखी जाय ताकि प्लेटलेट्स के अभाव में किसी की मृत्यु न होने पाये। उन्होंने कि डेंगू के मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की शिथिलता बरती गयी तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

जिला अस्पतालों में निःशुल्क शव यात्रा वाहन होंगे उपलब्ध

मंत्री श्री मेहरोत्रा ने बताया कि अस्पताल में किसी की मृत्यु होने पर शव वाहन द्वारा निःशुल्क शव को उसके निवास स्थान तक ले जाया जायेगा तथा आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने, मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर को रोकने के लिये डाक्टर, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन, बेसिक हेल्थ वर्कर, आशा बहुओं सहित सभी रिक्त पद तुरन्त भरे जाएगें। जनता का सरकारी अस्पतालों में लगातार बढ़ते विश्वास तथा अस्पतालों में बेडों की कमी को देखते हुए प्रदेश में बन रहे सभी अस्पतालों एवं वार्डों का कार्य पूरा कर उनका शीघ्र लोकार्पण किया जाय, यथाशीघ्र जनता को उच्चतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिये सभी सरकारी अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण एवं उच्चीकरण किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो