scriptदिलचस्प : कुरआन की कसम देने पर सामने आई लूट की बड़ी वारदात की सच्चाई  | Faizabad police did help of Quran with the Workout of robbery | Patrika News

दिलचस्प : कुरआन की कसम देने पर सामने आई लूट की बड़ी वारदात की सच्चाई 

locationफैजाबादPublished: Jul 22, 2017 01:30:00 pm

दिलचस्प बात तो ये है कि इस मामले में शिथिल कार्यवाही के आरोप के चलते एक दरोगा को एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने लाइन हाजिर भी कर दिया

Kuran Shareef

Kuran Shareef

फैजाबाद | शहर के कैंट थाना क्षेत्र के नियावां इलाके में हुई 3 लाख की लूट के मामले में एक दिलचस्प मामला सामने आया है और आखिरकार पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो व्यक्तियों का चालान किया है | दिलचस्प घटना क्रम में देर रात तक चले ड्रामेबाजी के बाद पुलिस ने इस लूट की वारदात की असल हकीकत जानने में कामयाबी पाई | पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात नियावाँ चौराहे पर एक बाइक सवार और कार सवार के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद गौरा पट्टी के रहने वाले जावेद ने हसनू कटरा के रहने वाले कार सवार समसुद्दीन के ऊपर कार से टक्कर मारकर गिरा देने और 3 लाख रुपये और सोने की चेन छीनकर भाग जाने का आरोप लगा दिया था | शहर के प्रमुख इलाके में हुई लूट की इस वारदात को लेकर हड़कंप मच गया था |

दिलचस्प बात तो ये है कि इस मामले में शिथिल कार्यवाही के आरोप के चलते एक दरोगा को एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने लाइन हाजिर भी कर दिया

दिलचस्प बात तो ये है कि शहर के प्रमुख इलाके में लूट की इतनी बड़ी घटना में शिथिल कार्यवाही के आरोप के चलते एक दरोगा को एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने लाइन हाजिर भी कर दिया लेकिन जब पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठाकर जांच पड़ताल शुरू की तो काफी देर तक आरोप लगाने वाला युवक अपने बयान बदलता रहा और तीन लाख की लूट की जगह 1 लाख 30 हजार रुपए लूट लिए जाने की बात कहता रहा | अंत में जब मामले की हकीकत सामने नहीं आई तो लूट के आरोपी शमसुद्दीन ने जावेद से कहा कि अगर वह कुरान की कसम खाकर कह दे कि उसने उसके 3 लाख रुपए लूटे हैं तो वह हर सजा भुगतने को तैयार है | जिसके बाद आरोप लगाने वाला युवक जावेद लूट की घटना से मुकर गया और सिर्फ कार से बाइक में ठोकर मारने की बात बताई | जिसके बाद पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया | लेकिन इस घटना को लेकर घंटों हड़कंप मचा रहा वहीं शहर के प्रमुख इलाके में शाम ढले लूट की वारदात के आरोप के चलते पुलिसकर्मियों के भी पसीने आ गए |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो