scriptदर्दनाक : जानवरों से खेत को बचाने के लिए लगाए थे बिजली के तार हुआ कुछ ऐसा की मच गयी चीख पुकार  | Father and son dies due to electric shock In maholi Raunahi Faizabad | Patrika News

दर्दनाक : जानवरों से खेत को बचाने के लिए लगाए थे बिजली के तार हुआ कुछ ऐसा की मच गयी चीख पुकार 

locationफैजाबादPublished: Jul 24, 2017 11:32:00 am

एसएसपी ने बिजली का तार लगाने वाले किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश 

Curunt Se maut

Curunt Se maut

फैजाबाद | एक किसान को अपने खेत में बिजली के तार से बाड़ लगाना महंगा पड़ गया। बिजली के करंट की चपेट में आने से पड़ोसी किसान और उसके बेटे की मौत हो गई।मामला जिले के थाना रौनाही क्षेत्र के महोली गांव का है जहां पर किसान जगदीश पाठक ने नीलगाय व छुट्टा जानवरों से अपने फसल को बचाने के लिए खेत के किनारे किनारे बिजली का नंगा तार लगा दिया था।आज सुबह पड़ोसी किसान सतनाम खेत के लिए निकला तो वो बिजली के करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। काफी देर तक जब सतनाम घर वापस नहीं लौटा तो उसका 15 वर्षीय बेटा सचिन अपने पिता को ढूंढने निकला और जब देखा कि वह बिजली की तार के नीचे पड़े हुए हैं तो अपने पिता को बचाने के लिए हाथ से उसने बिजली का तार पकड़ लिया और उसकी भी मौत हो गई।जब काफी देर तक दोनों वापस नहीं लौटे तो सतनाम के छोटा भाई खेत की तरफ गया और देखा पिता पुत्र दोनों जमीन पर पड़े हुए हैं। 

एसएसपी ने बिजली का तार लगाने वाले किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश 

पिता पुत्र की मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया और आनन-फानन में यूपी हंड्रेड ने पिता-पुत्र को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने खेत में बिजली के तार का बाड़ लगाने वाले किसान जगदीश पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं । अहम् सवाल है कि आखिर खेत में घुसने वाले जानवरों को रोकने के लिए इतनी खौफनाक इंतजाम करने की ज़रुरत क्या थी क्या खेत के मालिक को इस बात का अंदाजा नहीं था कि बिजली के तारों का शिकार कोई जानवर हो न हो कोई इंसान भी हो सकता है | फिलहाल एक खेत मालिक की लापरवाही के कारण एक ही घर से दो अर्थियां उठी और पूरे गाँव में मातम छा गया हर कोई इस घटना को लेकर बेहद आहत है वहीँ खेत मालिक की इस करतूत को लेकर गाँव के लोगों में बेहद नाराजगी है | 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो