scriptGood News : जल्द ही फैजाबादवासियों को रेलवे देने जा रहा है ये बड़ी सौगात  | Indian Rail overbridge on Modha Crossing news in hindi | Patrika News
फैजाबाद

Good News : जल्द ही फैजाबादवासियों को रेलवे देने जा रहा है ये बड़ी सौगात 

दशकों से जाम से कराह रहे शहर को मिलेगी ओवरब्रिज की सौगात,बदलेगी रुदौली रेलवे स्टेशन की सूरत बनेगा ओवरब्रिज 

फैजाबादDec 23, 2016 / 02:21 pm

अनूप कुमार

Rudauli Junction

Rudauli Junction

फैजाबाद | फैजाबाद जंकशन पहुचे डीआरएम ए के लोहाटी ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को परखा और स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों से बातचीत करने के साथ यात्रियों से भी सुविधाओं का हाल जाना इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर मौजूद कमियों को लेकर रेलकर्मियों को फटकार भी लगाई वहीँ डीआरएम ए के लोहाटी ने फैजाबाद और रुदौली रेलवे स्टेशन को बहुत जल्द एक ऐसा तोहफा देने का भरोसा दिलाया जिसकी ज़रुरत अरसे से दोनों शहरों के लोगों को थी |आपको बता दें की बीते माह केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने दौरे के दौरान फैजाबाद जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को बढाने और इसके सौन्दर्यीकरण के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया था डीआरएम का ये दौरा उसी निर्देश का एक हिस्सा माना जा रहा है |

दशकों से जाम से कराह रहे शहर को मिलेगी ओवरब्रिज की सौगात 

बताते चलें की फैजाबाद जंक्शन से सटे मोदहा क्षेत्र में ओवरब्रिज बनाने की मांग दशकों से शहर के लोग करते आये हैं स्टेशन के करीब रेलवे स्टेशन पड़ने के कारण अक्सर ट्रेनों और इंजनो की शंटिंग के दौरान क्रासिंग का गेट आधे घंटे या उस से भी अधिक समय तक बंद रहता है जिस से शहर के लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है वहीँ इसी रास्ते से चौदह कोसी परिक्रमा भी गुजरती है जिसमे लाखो श्रद्धालु शामिल होते हैं उनकी सुरक्षा को लेकर भी खतरा बना रहता है लेकिन फैजाबाद जंकशन पहुचे डीआरएम ए के लोहाटी ने जल्द ही इस समय से निजात मिलने की उम्मीद जताई है | रेल प्रशासन ने मोदहा रेलवे क्रासिंग गेट नम्बर 121 पर ओवरब्रिज बनवाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसी के साथ फैजाबाद रेलवे स्टेशन के मालगोदाम को भी शीघ्र ही सालारपुर स्थानान्तरित किया जाएगा। फैजाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे एके लोहाटी ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ मोदहा रेलवे क्रासिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से ओवरब्रिज के लिए स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। 


बदलेगी रुदौली रेलवे स्टेशन की सूरत बनेगा ओवरब्रिज 

डीआरएम ए के लोहाटी ने बताया कि रुदौली नगर की क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनने के लिए इस्टीमेट बन रहा है, शीघ्र ही निर्माण शुरू हो जाएगा।रुदौली रेलवे स्टेशन पर आरक्षण खिड़की और साधारण टिकट काउंटर अलग-अलग किए जाने की मांग पर उन्होंने बताया कि इसकी भी कार्रवाई चल रही है। दिल्ली- फैजाबाद एक्सप्रेस व सरयू-यमुना एक्सप्रेस के रुदौली में ठहराव के बाबत कहा कि डबल लाइन बन जाने के बाद कई ट्रेनाें का ठहराव होने लगेगा। यात्रियाें की मांग पर पुराने शौचालय को तोड़वा कर नया बनवाने और प्रतीक्षालय को उच्चीकृत कराए जाने की बात कही। डीआरएम के साथ सीनियर डीएसटीई एके सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। सिग्नल प्वाइंटों को भी देखा उत्तर रेलवे के मण्डल प्रबंधक ने बाराबंकी से फैज़ाबाद रेल लाइन का निरीक्षण किया। एके लोहाटी ने प्रखंड के पटरंगा,बड़ागांव तथा सालारपुर रेलवे स्टेशन पर उतर कर सिग्नल प्वाइंटों को भी देखा। 

Hindi News/ Faizabad / Good News : जल्द ही फैजाबादवासियों को रेलवे देने जा रहा है ये बड़ी सौगात 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो