scriptExclusive : हादसे का शिकार होते बची मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस ड्राइवर हुआ घायल | Mau Anand Vihar Express Loco Pilot was injured | Patrika News
फैजाबाद

Exclusive : हादसे का शिकार होते बची मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस ड्राइवर हुआ घायल

तेज रफ्तार से दौड़ रही मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन जब अंबेडकर नगर जिले के कटेहरी स्टेशन के पास से गुजर रही थी उसी समय रेलवे लाइन के किनारे बकरियां चरा रहे एक चरवाहे ने ट्रेन के ड्राइवर पर पत्थर चला दिया 

फैजाबादJul 12, 2016 / 07:58 pm

अनूप कुमार

Mau Anand Vihar Express

Mau Anand Vihar Express

फैज़ाबाद । मंगलवार को मऊ से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक अपने सफर के लिए निकले मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस के हज़ारों यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई | तेज रफ्तार से दौड़ रही मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन जब अंबेडकर नगर जिले के कटेहरी स्टेशन के पास से गुजर रही थी उसी समय रेलवे लाइन के किनारे बकरियां चरा रहे एक चरवाहे ने ट्रेन के ड्राइवर पर पत्थर चला दिया जिसके चलते तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन को चला रहे ड्राइवर आर के मौर्या के सिर फट गया और खून निकलने लगा राहत की बात यह रही की घटना के दौरान तत्काल सहायक चालक ने ड्राइवर आर के मौर्य को संभाला और उन्हें किनारे बैठा कर स्वयं ट्रेन को चलाकर गोसाईगंज रेलवे स्टेशन तक लेकर आए जहां पर घायल लोको पायलट का प्राथमिक उपचार किया गया ।
तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही ट्रेन के इंजन पर चरवाहे ने चलाया पत्थर ड्राइवर का फटा सिर 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन 10:45 पर मऊ जंक्शन से रवाना हुई जिसके बाद मोहम्मदाबाद आजमगढ़ शाहगंज अकबरपुर होते हुए यह ट्रेन फैजाबाद के लिए रवाना हुई थी लेकिन अकबरपुर स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद कटेहरी रेलवे स्टेशन के आसपास तेज रफ्तार से दौड़ रही आनंद विहार एक्सप्रेस के इंजन पर एक चरवाहे ने पत्थर चला दिया यह पत्थर ट्रेन को चला रहे लोको पायलट आर के मौर्या के सिर पर जा लगा जिसके बाद इंजन में मौजूद सहायक पायलट ने ट्रेन को गोसाईगंज स्टेशन तक पहुंचाया जहां घायल लोको पायलट का प्राथमिक उपचार किया गया और करीब 20 मिनट की देरी से ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई ।राहत की बात यह रही की घटना के समय चोटिल होने के बावजूद भी लोको पायलट ने ट्रेन से अपना नियंत्रण नहीं खोया इसके चलते ट्रेन में सफर कर रहे हजारों यात्री सुरक्षित रहे । फिलहाल मामले की सूचना फैजाबाद जंक्शन के रेल अधिकारियों को दी गई है और जीआरपी फैजाबाद में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और ट्रेन को आनंद विहार नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है ।

Hindi News/ Faizabad / Exclusive : हादसे का शिकार होते बची मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस ड्राइवर हुआ घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो