scriptखुशखबरी : 29 जुलाई को फैजाबाद आ रहे हैं रेलमंत्री सुरेश प्रभु देंगे बड़ी सौगातें | Preparations are being made to welcome Railway Minister Suresh Prabhu In Faizabad | Patrika News

खुशखबरी : 29 जुलाई को फैजाबाद आ रहे हैं रेलमंत्री सुरेश प्रभु देंगे बड़ी सौगातें

locationफैजाबादPublished: Jul 21, 2017 11:46:00 am

यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अयोध्या जंकशन पर स्टेशन के पश्चिम दिशा में एक और फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति की गई है

DRM Satish Kumar

DRM Satish Kumar

फैजाबाद | आगामी 29 जुलाई के रेल मंत्री सुरेश प्रभु के फैजाबाद आगमन को लेकर तैयारियों को चाक चौबंद किया जा रहा है | अयोध्या फैजाबाद स्टेशन को खूबसूरत बनाने के लिए हर संभव प्रयास के जा रहे हैं | इसी कड़ी में तैयारियों का जायजा लेने DRM उत्तर रेलवे सतीश कुमार फैजाबाद पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और अयोध्या फैजाबाद रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण को लेकर कई योजनाओं की जानकारी दी | आरएम सुरेश कुमार ने कहा की अयोध्या स्टेशन को और सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए प्रमुख रुप से स्टेशन की साफ सफाई को और चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं | वहीं अयोध्या जंक्शन की सूरत बदलने के लिए 80 करोड रुपए का बजट पास किया गया है | यात्री सुविधाओं के मद्देनजर स्टेशन पर नए शौचालयों का निर्माण पुराने फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत कर उस पर नए टाइल्स लगाने और स्टेशन के पश्चिम दिशा में एक और फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति की गई है | स्टेशन के पास बनी ढलान को एक झरने का स्वरुप प्रदान करते हुए वहाँ रंगीन लाइटें लगाने के निर्देश दिए गए हैं | इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में साउंड सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए हैं पार्किंग क्षेत्र को साफ सुथरा रखने और यहां प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं स्टेशन के सौंदर्यीकरण के मद्देनजर प्लेटफार्म नंबर एक पर टाइल्स लगाई जाएगी 


29 जुलाई को अयोध्या से रामेश्वरम तक जाने वाली ट्रेन का उदघाटन करने फैजाबाद आ रहे हैं रेल मंत्री 

आपको बताते चलें कि अयोध्या से रामेश्वरम् तक सीधी रेल सेवा का शुभारम्भ करने के लिए 29 जुलाई को रेल मंत्री सुरेश प्रभु फैजाबाद आ रहे हैं इस दौरान वह अयोध्या फैजाबाद रेलवे स्टेशन का भी जायजा लेंगे | डीआरएम सतीश कुमार ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो का निरीक्षण किया। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीआरएम ने प्रतीक्षालय, टिकट घर, आरक्षण घर, पार्सल घर, माल गोदाम का निरीक्षण किया। स्टेशन पर बन रही पावर केबिन, स्वचालित सीढ़ी व प्लेटफार्म नम्बर एक के विस्तार कार्य को देखा। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराए जाएं। डीआरएम ने प्रतीक्षालय को अपग्रेड करने के साथ टिकट घर के पास शेड लगाने के लिए कहा। डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों की प्लेटफार्म पर व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि स्टेशन की साफ सफाई को और अच्छा करने की आवश्यकता है। डीआरएम ने सावन झूला मेले में आने वाले यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए भीड़ को देखते हुए मुख्य पर्व पर यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने,इलाहाबाद पैसेंजर को अयोध्या तक बढ़ाने के निर्देश दिए। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो