scriptफैजाबाद : जेल में बंद कैदी की मौत पर परिजनों ने लगाए चौकाने वाले इल्ज़ाम | Prisoner death by cancer In Faizabad News in Hindi | Patrika News

फैजाबाद : जेल में बंद कैदी की मौत पर परिजनों ने लगाए चौकाने वाले इल्ज़ाम

locationफैजाबादPublished: Dec 27, 2016 07:32:00 pm

मंडल कारागार फैजाबाद में सजायाफ्ता कैदी रमाशंकर पांडेय की सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी जिसके बाद मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुचे परिजनों ने जेल प्रशाशन पर ठीक ढंग से इलाज न कराने का आरोप लगाया 

Faizabad Jail

Faizabad Jail

फैजाबाद | मंडल कारागार फैजाबाद में सजायाफ्ता कैदी रमाशंकर पांडेय की सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी जिसके बाद मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुचे परिजनों ने जेल प्रशाशन पर ठीक ढंग से इलाज न कराने का आरोप लगाकर विवाद उत्पन्न कर दिया | मृतक कैदी के परिजनों ने मंडल कारागार के जेल अधीक्षक पर इलाज ना करवाने का आरोप लगाया है।परिजनों ने आरोप लगाया कि रमाशंकर पांडेय हत्या के मामले में जेल गए तो उनका मेडिकल चेकअप हुआ था जिसमें वो स्वस्थ पाए गए थे लेकिन जेल में रहते ही इन्हें लीवर कैंसर हो गया और कैंसर का इलाज सही तरीके से नहीं कराया गया।

परिजनों ने कहा जेल अधीक्षक ने फंड न होने का बताया था कारण 

बिमारी से हुई कैदी की मौत के बाद मृतक के दामाद विनोद कुमार दूबे ने यह भी आरोप लगाया कि इलाज के लिए जेल अधीक्षक ने जेल में फंड ना होना बताया जिसके कारण कैदी का इलाज सही ढंग से नहीं हो पाया। ज्यादा हालत बिगड़ने पर 24 नवंबर को रमाशंकर पांडेय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद आज उनकी मौत हो गई।दरअसल रमा शंकर पांडे अंबेडकर नगर के जैतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और एक हत्या के मामले में 2014 से जेल में बंद थे। हाई कोर्ट से उम्र कैद की सजा होने के बाद परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटकाया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आता इससे पहले ही ऊपर वाले का फैसला आ गया और आज जिला अस्पताल में कैदी रमाशंकर पांडे ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। वहीँ जेल अधीक्षक आर के मिश्र ने बताया की मृतक कैंसर की गंभीर बिमारी से ग्रसित था इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसे बचाया नही जा सका |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो