scriptOMG : शॉर्टकट अपनाना मां-बेटी को पड़ा भारी ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत | Train to be vulnerable to death of mother and daughter in Faizbaad | Patrika News

OMG : शॉर्टकट अपनाना मां-बेटी को पड़ा भारी ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

locationफैजाबादPublished: Sep 26, 2016 07:09:00 pm

शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटमपुर मजरे दर्जी का पुरवा की रहने वाली 30 साल की सलमा को वक्त बचाने और शॉर्टकट अपनाने की कीमत अपनी और अपनी 6 माह की मासूम बेटी की जिंदगी गवा कर चुकानी पड़ी

Faizabad junction

Faizabad junction

फैज़ाबाद । शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटमपुर मजरे दर्जी का पुरवा की रहने वाली 30 साल की सलमा को वक्त बचाने और शॉर्टकट अपनाने की कीमत अपनी और अपनी 6 माह की मासूम बेटी की जिंदगी गवा कर चुकानी पड़ी | नवजात बच्ची के इलाज के लिए गांव से फैजाबाद शहर के लिए निकली 30 साल की सलमा गांव के मुख्य रास्ते को छोड़कर लखनऊ फैजाबाद रेल मार्ग के किनारे से होते हुए समय बचाने के लिए मुख्य रोड पर आ रही थी कि अचानक किसी ट्रेन की चपेट में आकर सलमा की और उसकी 6 माह की बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
हादसे की घंटों बाद घर वालों को हुई घटना की जानकारी

जिस स्थान पर 30 साल की सलमा और उसकी छह माह की मासूम बच्ची असमय काल के गाल में समा गए वह जगह गांव से थोड़ी दूरी पर थी जिसकी वजह से जिस में हादसा हुआ उस समय उस जगह पर कोई मौजूद नहीं था घटना किस ट्रेन से हुई इस बात की जानकारी भी लोगों को नहीं हो पाई फिलहाल रेलवे लाइन के किनारे जानवरों को चरा रहे कुछ लोगों ने रेल की पटरियों पर जब इंसान के शरीर के टुकड़े देखे तो उन्हें हादसे की जानकारी मिली जिसके बाद इस मामले की खबर जब गांव तक पहुंची तब जाकर मृतक सलमा के परिजनों को घटना की जानकारी हुई ।
घटनास्थल का मंजर देख काँप उठी लोगों की रूह

घटना होने के बाद जब इस मामले की जानकारी गांव के लोगों को हुई तो गांव के लोग रेलवे लाइन के किनारे पहुंचे जहां उन्होंने जो मंजर देखा उसे देख लोगों का कलेजा मुंह को आ गया 30 साल की सलमा और उसकी छह माह की मासूम बच्ची का शव रेलवे ट्रैक पर बिखरा हुआ पड़ा था मृतक महिला के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
प्रथम दृष्टया हादसे की नजर से ही मामले की जांच कर रही है पुलिस

मां बेटी की दर्दनाक मौत की घटना के बाद इस मामले की तहकीकात कर रही पुलिस प्रथम दृष्टया दुर्घटना के एंगल से ही घटना की जांच कर रही है अभी तक मृतक के ससुराल या मायके पक्ष के लोगों ने किसी भी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं दी है इसे देखते हुए पुलिस मामले को एक मानवीय चूक मानते हुए दुर्घटना के रूप में देख रही है फिर भी संदेह के आधार पर विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो