scriptBreaking News:मालगाड़ी के पटरी से उतरने से जगह जगह खड़ी हो गई है ट्रेनें | trains were delayed due to closure Ayodhya Varansai Rail root | Patrika News

Breaking News:मालगाड़ी के पटरी से उतरने से जगह जगह खड़ी हो गई है ट्रेनें

locationफैजाबादPublished: Sep 22, 2016 07:30:00 pm

अयोध्या  रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से करीब आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां पर खड़ी हो गई है कई स्थानों पर फंसी ट्रेनों में लंबी दूरी की यात्रा तय करने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं ।

Ayodhya junction

Ayodhya junction

फैज़ाबाद (अयोध्या) धार्मिक नगरी अयोध्या के रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पटरी से उतरी मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जहां एक तरफ अयोध्या गोरखपुर रेलमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है वहीं करीब आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां पर खड़ी हो गई है जिसके इन ट्रेनों में सवार यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रास्ता बाधित होने के कारण कई स्थानों पर फंसी ट्रेनों में लंबी दूरी की यात्रा तय करने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं ।
जानिए कौन-कौन सी ट्रेने फ़ंस गई है रास्ते में

अयोध्या जंक्शन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से इस दुर्घटना का असर अयोध्या वाराणसी रेल मार्ग पर भी पड़ा है जिसके कारण वाराणसी से होकर अयोध्या की तरफ आने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों वाराणसी और अयोध्या के बीच पड़ने वाले प्रमुख स्टेशनों पर खड़ी है शाम करीब 6:30 बजे समाचार प्रकाशित किए जाने तक 13484 फरक्का एक्सप्रेस बिल्हर घाट स्टेशन,13009 दून एक्सप्रेस कटेहरी में और 14213 वाराणसी गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस अकबरपुर में खड़ी होकर रास्ता खुलने का इंतजार कर रही है वहीं गोंडा जनपद के कटरा रेलवे स्टेशन पर अयोध्या आने वाली 54243 पैसेंजर ट्रेन रास्ता बंद होने के कारण खड़ी हो गई है ।
रेलवे की तकनीकी टीम रास्ता खाली करने के लिए कर रही है प्रयास

अयोध्या कटरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण ना सिर्फ इसका असर अयोध्या से गोरखपुर रेल मार्ग पर पड़ा है बल्कि अयोध्या से वाराणसी की ओर जाने वाली ट्रेने और लखनऊ से अयोध्या की ओर आने वाली ट्रेनों को भी जहां तहां रोक दिया गया है जिसके कारण बड़ी संख्या में यात्री स्टेशनों पर बैठकर ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे हैं । वही रेलवे विभाग की तकनीकी टीम जल्द से जल्द रास्ता खाली करने के लिए प्रयास कर रही है फ़िलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई भी ट्रेन अयोध्या स्टेशन नहीं पहुंची थी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो