scriptपाक का धमकी संदेश लाया कबूतर बीएसएफ ने पकड़ा | Pigeon brought the threatening message from Pakistan, caught by BSF | Patrika News

पाक का धमकी संदेश लाया कबूतर बीएसएफ ने पकड़ा

locationफरीदकोटPublished: Oct 04, 2016 12:10:00 pm

पत्र  प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा गया था कि मोदी जी–पाकिस्तान का हर बच्चा लडऩे के लिए तैयार है

Pigeon brought the threatening message from Pakist

Pigeon brought the threatening message from Pakist

चंडीगढ़। भारत-पाक सीमा के बमियाल सैक्टर में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गश्त के दौरान एक संदिगध कबूतर पकड़ा। यह कबूतर पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसा था।

बीएसएफ के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट के बमियाल सैक्टर में ढींडा पोस्ट के निकट बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान एक कबूतर को संदिगध हालत में मंडराते हुए देखा।

बीएसएफ के प्रशिक्षित जवानों ने इस कबूतर को काबू कर लिया। कबूतर के पैरों एक चिठ्ठी बंधी हुई थी। जिसमें उर्दू भाषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संदेश लिखा हुआ था। बीएसएफ के आला अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में यह पत्र पढ़वाया तो इसमें प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा गया था कि मोदी जी–पाकिस्तान का हर बच्चा लडऩे के लिए तैयार है। बीएसएफ ने कबूतर को पकडक़र मामले की जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो