script

समर में बन जाइए स्टाइल आइकन

Published: Apr 14, 2015 04:36:00 pm

फ्लोरल या पोलका डॉट नी
लैंथ ड्रेस आपको परफेक्ट एलीगेंट लुक देगा। पार्टिज के लिए आप वन पीस कैरी करें

समर के मौसम में अपना ड्रेसिंग सेंस बदलकर स्टाइल आइकन बन सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने के भी जरूरत नहीं है। कुछ स्पेशल समर क्लोथ आपको देंगे ट्रेंडी स्टाइलिश समर लुक-

हॉट पेंट्स
गर्मियां आते ही सबसे पहले हॉट पेंट्स या शॉर्ट्स की याद आती है। कूल लुक के लिए आप कॉटन हॉट पेंट्स यूज कर सकती हैं, वहीं ट्रेंडी दिखने के लिए रग्ड डेनिम हॉट पेंट्स आप पर खूब फबेंगे। हॉट पेंट्स हमेशा ही स्टाइलिश लुक देते हैं। आप इन्हें कैजुअली तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं, साथ ही ये डिस्क और पूल पार्टीज में भी आपको डिफ रेंट लुक देते हैं।

क्रॉप टॉप

क्रॉप टॉप पहनने के लिए गर्मियां बिल्कुल सही वक्त हैं। अगर आप स्लिम हैं तो केवल क्रॉप टॉप कैरी कर सकती है, लेकिन अगर आप इसमें कंफर्टेबल नहीं हैं तो क्रॉप टॉप के साथ स्पेगिटी टॉप पहने। ये आपको काफी कूल लुक देगा। हॉट पेंट्स के अलावा आप क्रॉप टॉप जींस के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

जंपसूट

जंपसूट एवरग्रीन होते हैं, इन्हें आप कभी भी कैरी कर सकती है। जंपसूट शॉर्ट हो या लॉन्ग दोनों ही फैशनेबल लगते हैं। शॉपिंग पर जाना हो या दोस्तों के साथ हैंगआउट जंपसूट आपको कंफर्टेबल लुक देता है। इसके साथ बिल्कुल लाइट एक्सेसरीज इस्तेमाल कर सकती हैं। फंकी एक्सेसरीज आपकी ड्रेस के साथ मैच करेगी।

नी लैंथ वन पीस

फ्लोरल या पोलका डॉट नी लैंथ वन पीस आपको परफेक्ट एलीगेंट लुक देगा। पार्टिज के लिए आप वन पीस कैरी करें। इसके साथ हाई हील स्टेलेटोज या बैली पहनें। अगर आप नॉर्मली हैंगआउट कर रही हैं तो फ्लैट बैली भी पहन सकती हैं क्योंकि हाई हील में आप ज्यादा कंफर्टेबल नहीं रह पाएंगी।

स्कर्ट्स
स्कर्ट्स से समर की शुरूआत एक अच्छा ऑप्शन है। आप फ्लोरल और डेनिम दोनों तरह के नी लैंथ स्कर्ट्स इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर दिन में मूवी और शॉपिंग का प्लान है तो फ्लोरल स्कर्ट पहनें। वहीं अगर रात में पार्टी है तो डेनिम स्कर्ट आपको परफेक्ट लुक देगा।

ट्रेंडिंग वीडियो